छत्तीसगढ़

रायपुर में पदस्थ की गई एसपी नीतू कमल का तबादला बलौदाबाजार कर दिया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर-  अंतागढ़ टेपकांड की जांच सुस्त गति से चलने की वजह से सरकार की नाराजगी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने महज डेढ़ महीने पहले रायपुर में पदस्थ की गई एसपी नीतू कमल का तबादला बलौदाबाजार कर दिया। एसएसपी अमरेश मिश्रा को अचानक हटाकर जब जिले में पहली महिला आईपीएस अफसर के रूप में नीतू कमल की पदस्थाना की गई तब महकमे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि लोकसभा चुनाव तक नीतू कमल को जरूर रखा जाएगा। इससे यह संदेश देने की कोशिश थी कि पुरुष के साथ महिला अफसर को भी सरकार बराबर तवज्जो देती है, लेकिन इसी बीच अंतागढ़ टेपकांड की जांच करने के लिए एसआइटी गठित कर दी गई। एसआइटी चीफ नीतू कमल को बनाया गया।

पुलिस महकमे में यह चर्चा जोरों पर है कि टेपकांड की जांच सुस्त गति से चलने की वजह ही नीतू कमल के तबादले की मुख्य वजह बनी। दरअसल इस हाईप्रोफाइल केस में पूर्व सीएम अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मंतूराम पवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद से अब तक एसआइटी ने केवल मंतूराम पवार से पूछताछ की थी। अंतागढ़ जाकर दस्तावेज खंगालने के साथ कुछ नेताओं के बयान दर्ज किया था। जबकि आरोपी बनाए गए अन्य लोगों को नोटिस तक जारी नहीं किया था। इसे लेकर सरकार के मंत्री नाराज थे। इसी दौरान राजधानी में एक के बाद एक बड़ी वारदातों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। डीडी नगर क्षेत्र में सराफा कारोबारी को गोली मारकर जेवर लूटने के साथ दूसरे दिन टिकरापारा थाने के पास सराफा दुकान में हुई बड़ी चोरी, लूट व चोरी की कई वारदात नीतू कमल पर भारी पड़ गई। हालांकि इस बारे में अफसर खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

कर्मचारियों में भी थी नाराजगी

जानकार सूत्रों ने बताया कि नीतू कमल के व्यवहार को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों में काफी नाराजगी थी। कोई भी वारदात होने पर वे ऐसा बर्ताव करती थीं कि मानों अधिकारी-कर्मचारी ने ही वारदात कर दी हो। पीड़ित गुहार लगाने एसपी दफ्तर पहुंचते थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती थी। कई शिकायतें या तो शिकायत शाखा में डंप हैं या फिर थाने में घुम रही हैं।

अंतागढ़ केस पर बोलने से बचे एसएसपी

अंतागढ़ टेपकांड की जांच के बारे में पूछने पर नए एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि वे इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी तो पदभार संभाला हूं। केस की मानिटरिंग जरूर करेंगे। केस में किन लोगों से पूछताछ हो चुकी है और वर्तमान में क्या कार्रवाई चल रही, इसका कोई आइडिया मुझे नहीं है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button