कांग्रेस करेगी विस स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। आगामी लोकसभा चुनाव के तहत भिलाईनगर विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन 3 मार्च को होगा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए भिलाई ब्लाक क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक कालीबाड़ी सेक्टर 6 में संपन्न हुई। भिलाईनगर विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटे जीतकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करना है। इसके लिए शिविर में प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 कार्यकर्ता शिविर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे और कांग्रेस की नीति रीति को आमजनों तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध होकर संकल्प ले। उन्होंने कहा कि संगठन और सत्ता आपसी समन्वय करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाएंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू कौमी एकता के प्रदेश अध्यक्ष मंगा सिंह, प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी, महामंत्री नीलेश चौबे, सयुंक्त सचिव सौरभ दत्ता, विधानसभा युवा अध्यक्ष अफरोज खान, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, सेवादल के रामबली भदौरिया आदि ने उपस्थित होकर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष जी याकूब ने किया और आभार प्रदर्शन पंकज पाल ने किया। बैठक में पी पी सिंह, पी कालेब,सतीश सोनकर, देशमुख, गौरव श्रीवास्तव, राजू पंडित, धनुष साहू, सुनील गोयल, तरुण निहाल, राजू रजक, बंटी, टी आर कनोजे, विजय वर्मा, विजेंद्र साहू, अमित देशलहरा, सुमित लाल, जी आदम, रामसिंह, के कृष्णा,आकाश हांडे, आदि उपस्थित थे।