छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती हेतु दावा आपत्ति 7 जून तक

DURG। बाल विकास परियोजना भिलाई अंतर्गतआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। वरीयता सूची जारी किया जाकर बाल विकास परियोजना भिलाई, शांतिपारा अटल आवास कन्या विद्यालय रोड भिलाई 03 एवं नगर निगम भिलाई के कार्यालय परिसर मे निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। यदि उक्त सूची के सम्बंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 07 जून 2020 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई शांतिपारा अटल आवास कन्या विद्यालय रोड भिलाई 03 जिला दुर्ग (छ.ग.) में अपनी लिखित दावाध्आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है।