देश दुनिया

नंदन नीलेकणि ने कहा, कोविड-19 महामारी से उबरने को पूरी तरह तैयार है इन्फोसिस – infosys chief Nandan Nilekani Said, tech company is fully ready to recover from coronavirus pandemic | business – News in Hindi

नंदन नीलेकणि ने कहा, कोविड-19 महामारी से उबरने को पूरी तरह तैयार है Infosys

इंफोसिस प्रमुख नंदन नीलेकणि ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है.

इंफोसिस (Infosys) प्रमुख नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने सालाना आम सभा में बताया कि कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए प्रति शेयर 9.5 रुपये के अंतिम लाभांश (Dividend) की सिफारिश की है. इस दौरान कंपनी की कुल आय में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बेंगलुरु. देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने निवेशकों की आशंकाओं को दूर किया है. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान किए गए निवेश (Investment) के कारण कंपनी काफी अच्छी स्थिति में है. कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekan) ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता लाए हैं.

ये भी पढ़ें- अब आप भी ले सकते हैं ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’ की सुरक्षा, जानिए स्कीम के बारे में सबकुछ

‘हमारी मजबूत बैलेंस शीट कर रही है काफी मदद’
नंदन नीलेकणि ने कहा कि इन निवेशों के कारण हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान हमारे काम से भी जाहिर हुआ है कि हमारी स्थिति मजबूत है. उन्होंने भरोसा जताया कि कामकाज के स्तर, ब्रांड और कारोबारी संबंधों की मदद से कंपनी इस वैश्विक संकट से उबर जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हमारी मजबूत बैलेंस-शीट, स्थिर विकास की गति, हमारे लोगों के लिए डिजिटल सिस्टम, हमारी कार्यकारी टीम, रणनीतिक कार्यान्वयन पर ध्यान देना साफ तौर पर हमारे बेहतर लिए काम कर रहे हैं.ये भी पढ़ें- नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने नई इनकम टैक्‍स व्‍यवस्‍था में ये छूट देने का फैसला किया

9.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश की
इंफोसिस के अध्‍यक्ष ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रति शेयर 9.5 रुपये के अंतिम लाभांश (Final Dividend) की सिफारिश की है. इस दौरान कंपनी की कुल आय में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्‍होंने बताया कि 2019 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के तौर पर कुल 8,120 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. साल 2019 में कंपनी की आय में प्रति शेयर 8.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी. वित्‍त वर्ष 2020 के दौरान कंपनी का कुल राजस्‍व 9.8 फीसदी बढ़ा.



First published: June 27, 2020, 9:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button