छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

24 अप्रैल से सालाना उर्स पाक, सजेगी कव्वाली की महफिल

दुर्ग। दुर्ग हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली र.अ. पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग के 67वें सालाना उर्स पाक को लेकर प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी के निर्देश में कमेटी की बैठक दुर्ग ट्रांसपोर्ट कंपनी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी हनीफ भिंडसरा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई, तत्पश्चात सालाना उर्स पाक कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मुन्ना शाहनी, मो. रफीक, मिर्जा अल्ताफ बेग के स्वर्गवास हो जाने पर उनके कार्यो को याद करते हुए श्रद्धांजली दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाबा सै.अब्दुर्रहमान शाह काबुली रह.अलैह का उर्स पाक इस वर्ष 24,25,26,27 अप्रैल को मनाया जाएगा। उर्स पाक के जनरल सेक्रेटरी रऊफ कुरैशी ने बताया कि चार दिवसीय उर्स पाक कार्यक्रम में तीन दिवसीय कव्वाली के जंगी मुकाबले में इस वर्ष आसिफ अजमेरी कव्वाल(गुजरात) कव्वाल एंड पार्टी हिन्दुस्तान के प्रख्यात कव्वाल अजीम नाजा कव्वाल एण्ड पार्टी मुंबई का मुकाबला रईस अनीस कव्वाल एण्ड पार्टी से होगा। अंतिम दिवस ख्यातनाम कव्वाल छोटे मजीद शोला एण्ड पार्टी मुंबई का मुकाबला जुनैद सुल्तानी कव्वाल एण्ड पार्टी के साथ होगा। आमंत्रित कव्वालों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में सै. रज्जब अली, सै. अमजद अली, अजय शर्मा, हुसैन काका, शेख असलम, साबिर अली, अनीस रजा, शेख जुनैद, सै. साकीर अली, अहमद रजा, अबरार पुवार, शेख अतीक, ताहिस, मिनहाजुद्दीन, अहमद खान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button