कंडरका ग्राम में गुणवत्ता विहीन सीसी रोड निर्माण जारी, सरपंच पति करा रहे हैं ठेकेदारी से निर्माण
कंडरका ग्राम में गुणवत्ता विहीन सीसी रोड निर्माण जारी, सरपंच पति करा रहे हैं ठेकेदारी से निर्माण
सेटी दास की रिपोर्ट
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
धमधा विकासखंड के कंडरका ग्राम पंचायत में सतनामी वार्ड मैं 500000 का सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है यह राशि क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के द्वारा दी गई है लेकिन सरपंच पति के द्वारा मनमानी करते हुए अहिवारा के ठेकेदार मिलेश्वर साहू से कार्य करवाया जा रहा है यह सीसी रोड बनते समय ना ही वहां पर जनप्रतिनिधि सरपंच उपस्थित हैं और जिम्मेदार इंजीनियर उपस्थित नहीं है इस कारण से पूरी सीसी रोड गुणवत्ता विहीन कार्य चल रहा है मौके पर देखने से साफ-साफ नजर आ रहा है कि रोड काफी खराब बन रहा है कुछ वार्ड वासियों से चर्चा हुई उन्होंने भी इस रोड के बारे में कहां किया रोड अच्छा नहीं बन रहा है पैसे का दुरुपयोग हो रहा है और
सरपंच पति मनमानी कर रहा है कुछ लोगों ने कहा कि इस रोड की राशि को भुगतान नहीं किया जाए जब तक या रोड सही तरीके से नहीं बनाई जाए तब तक इस रोड की राशि रोक दी जाए सरपंच पति से फोन पर बात होने पर उन्होंने कहा कि काम कोई भी करें चाहे और ठेकेदार करें काम होना चाहिए हमने उनसे पूछा गया कि कार्य एजेंसी आप हैं और आपके क्षेत्र से मिस्त्री और मजदूर इस गांव के होने चाहिए ऐसी शासन की मंशा है गांव के मिस्त्री और मजदूर को रोजगार मिले लेकिन आप ठेकेदारी से क्यों काम करा रहे हैं उन्होंने कहा हम किसी से भी काम कराएं हमारी मर्जी ।
ऐसे में गांव की सीसी रोड सड़क की स्थिति काफी खराब बन रही है नहीं वैब्रेटर चलाया जा रहा है और बल्कि नीडल वाइब्रेटर से काम चलाया जा रहा है सीमेंट की मात्रा काफी कम है गिट्टी और रेत की मात्रा ज्यादा है ऐसे में रोड कब तक ठीक रहेगा यह सरपंच पति ही बताएंगे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100