देश दुनिया

Dhanvantri Rath A successful tool against Corona virus in gujarat |कोरोना के खिलाफ लड़ाई: गुजरात में धन्वन्तरि रथ ने कम की अस्पतालों में OPD की भीड़ | nation – News in Hindi

कोरोना के खिलाफ लड़ाई: गुजरात में 'धन्वन्तरि रथ' ने कम की अस्पतालों के OPD में भीड़

AMC में एक स्पॉट पर धन्वन्तरि रथ

गुजरात के अहमदाबाद नगर महापालिका (AMC) धन्वन्तरि रथ (Dhanvantari Rath) 14 कंटेनमेंट जोन के 200 विभिन्न स्थानों तक पहुंचे.

अहमदाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक गुजरात (Gujarat) ने इसके खिलाफ सख्त लड़ाई छेड़ दी है. इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने अहमदाबाद नगर महापालिका (AMC) के क्षेत्र के भीतर धन्वन्तरि रथ शुरू किया है. इस रथ पर डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और फर्मासिस्ट मौजूद होंगे. शुरुआती दौर में 50 धन्वन्तरि रथ पहले से तय किये गये स्थानों पर 2 घंटे के लिए रोके जाएंगे और एक रथ दिन में चार स्पॉट्स तक जाएगा.

शुरुआत में धन्वन्तरि रथ AMC के 14 कंटेनमेंट जोन के 200 विभिन्न स्थानों तक पहुंचे. बहुत से लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाना शुरू कर दिया. इस सफलता को देखते हुए बड़े पैमाने पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 336 स्थानों तक पहुंचने के लिए रथों की संख्या बढ़ाकर 84 कर दी गई है.

मरीज को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अनिवार्य रूप से मिल रही दवाई
बताया गया कि जब भी रोगी धन्वन्तरि रथ पर जाते हैं, तो शरीर का तापमान थर्मल मशीन से मापा जाता है. रोगी का इतिहास पूछा जाता है और 40 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति की मधुमेह की जांच की जाती है ताकि प्रोबोमिड के मामलों को रोका जा सके. शिकायत के आधार पर एक मरीज के ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के लिए ऑक्सिमेटर्स का उपयोग किया जाता है. प्रत्येक रोगी को आवश्यकता के अनुसार पैरासिटामोल, सेटीरिज़िन, एज़िथ्रोमाइसिन जैसी दवाएं दी जाती हैं. हर मरीज को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अनिवार्य रूप से ‘आयुष’ दवाएं दी जाती हैं.17 मई 2020 तक, 10% रोगियों को बुखार से पीड़ित पाया गया, 32% रोगियों को सर्दी और खांसी से पीड़ित पाया गया, जबकि 0.6% रोगियों को रेस्पिरेटिरी इंफेक्शन की शिकायत थी. धन्वन्तरि रथ द्वारा दवाइयां दी गईं और निगरानी की गई. इस दौरान पाया गया कि बुखार के मामलों में 2% की कमी है, सर्दी और खांसी के मामलों में 16% की कमी आई है, वहीं रेस्पिरेटिरी इंफेक्शन की शिकायत नहीं मिली. अब तक 71,000 लोग धन्वन्तरि रथ का लाभ ले चुके हैं. परिणामस्वरूप कुछ दिनों के भीतर, एसवीपी अस्पताल और सिविल अस्पताल की ओपीडी में कोरोना रोगियों की भीड़ कम हो गई है.

Coronavirus कैसे बदल सकता है आपकी जिन्दगी? इस सर्वे में लें हिस्सा


यह भी पढ़ें:- गुजरात: 376 नए कोरोना केस, 23 की मौत; 15,000 के पार संक्रमितों की संख्या

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 28, 2020, 1:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button