छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ने किया प्रशासनी सर्जरी,अशोक द्विवेदी को फिर से मिला राजस्व का प्रभार,

हिमांशु देशमुख होंगे भवन न्र्मिाण अधिकारी,

DURG । नगर पालिक निगम, भिलाई  के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कुछ अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया है। उन्होंने पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ए.के. द्विवेदी, उपायुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई  को उनके वर्तमान कार्यो के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी राजस्व/संपदा विभाग एवं भवन अनुज्ञा शाखा का दायित्व निर्वहन करने हेतु आदेशित किया है एवं जोन 01, 02, 03 एवं जलकार्य की विकास एवं निर्माण कार्य संबंधी कार्यों की नस्तियां अब इनके माध्यम से प्रस्तुत नहीं होंगी।

तरुण पाल लहरें के माध्यम से प्रस्तुत होंगी जल कार्य की नस्तियां

तरुण पाल लहरे, उपायुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई  को प्रभारी अधिकारी संपदा/राजस्व/भवन अनुज्ञा शाखा के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। जोन 01, 02, 03 एवं जलकार्य की विकास एवं निर्माण कार्य संबंधी नस्तियों को तरुण पाल लहरे, उपायुक्त के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु आयुक्त ने आदेशित किया है।

हिमांशु देशमुख को बनाया भवन निर्माण अधिकारी

निगमायुक्त श्री रघुवंशी ने हिमांशु देशमुख, सहायक अभियंता, निगम भिलाई  को भवन निर्माण अधिकारी का दायित्व निर्वहन किये जाने हेतु आदेशित किया है इस आदेश के साथ ही सहायक अभियंता सुनील जैन को भवन निर्माण अधिकारी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। विदित है कि उपायुक्त अशोक द्विवेदी के द्वारा जनगणना महत्वपूर्ण कार्य मे संलग्न होने के दौरान राजस्व एवं संपदा विभाग का प्रभार तरुण पाल लहरें को दिया गया था।

Related Articles

Back to top button