छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की मनाई गई पुण्यतिथि

भिलाई  । देश के प्रथम प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व . पं . जवाहर लाल नेहरू का बुधवार 27 मई को  वार्ड 28 छावनी की पार्षद श्रीमती तुलसी साहू के कार्यालय में पुण्यतिथि मनाया गया । जिसमें मुख्यरुप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई  शहर के प्रथम जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू सहित भिलाई  जिला कांगे्रस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों और लॉकडाउन और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए कुछ कांग्रेसियों एवं आस पास के लोगों ने नेहरु जी के तैल चित्र पर माल्याअर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू जी देश की आजादी में अहम योगदान दिये एवं देश की आजादी के बाद भी भारत देश के नवनिर्माण में विशेष सहभागी रहे और देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के बाद कल कारखाने देश स्थापना से लेकर तमाम देश की तरक्की संबंधीत कार्यो में उनका विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम वार्ड पार्षद कार्यालय छावनी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। इस दौरान पार्षद श्रीमती तुलसी पटेल, एल्डरमेन सुश्री बबिता भैसारे, जिला महामंत्री नीलेश चौबे, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर सिद्दिकी, श्रीराम घोरपड़े  वार्ड अध्यक्ष , आर.एन. विश्वकर्मा, नारायण प्रसाद सेन , नंद कुमार यादव , विजय चौधरी , नरेश सागरवंशी , कृष्ण कुमार वर्मा , परमेश्वर गोंड़ , मोतीलाल पटेल , रामअवतार निर्मल , जितेन्द्र भारती , बलीराम साहू , चुरामन , निरंजन आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button