देश दुनिया

राहत पैकेज के बाद अब कल होगी अहम बैठक, सरकारी कंपनी के इन तीन प्लांट को बेचने पर फैसला संभव- government takes steps towards disinvestment of sail | business – News in Hindi

20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के बाद अब कल होगी अहम बैठक, सरकारी कंपनी के इन तीन प्लांट को बेचने पर फैसला संभव

विनिवेश की तरफ फिर बढ़े कदम

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई को होने वाली विनिवेश पर IMG की बैठक में SAIL के तीन प्लांट बेचने की प्रक्रिया पर फैसला संभव है.

नई दिल्ली. सरकार एक बार फिर विनिवेश (Disinvestment) के मोर्चे पर सक्रिय हो गई है. विनिवेश पर 28 मई को इंटरमिनिस्ट्रियल ग्रुप की अहम बैठक होगी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई को होने वाली विनिवेश पर IMG की बैठक में SAIL के तीन प्लांट बेचने की प्रक्रिया पर फैसला संभव है. बता दें कि सरकार की SAIL के तीन प्लांट- ASP दुर्गापुर, SSP सलेम और VISP भद्रावती को बेचने की योजना है. इस बैठक में विनिवेश सचिव, स्टील सचिव, कानून मंत्रालय के सचिव शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक सरकार दूसरी कंपनियों में विनिवेश पर फिर सक्रिय हो गई है. SCI के लिए Expression of Interest पर काम शुरू हो गया है. सरकार का वित्त वर्ष 2021 में SCI विनिवेश पूरा करने का लक्ष्य है. SCI में सरकार अपनी कुल हिस्सेदारी यानी 63.8 फीसदी बेचने का फैसला ले चुकी है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार दे रही एक लाख रुपये जीतने का मौका, आरोग्य सेतु ऐप पर आपको करना होगा ये काम

सूत्रों के मुताबिक बाकी सेक्टर के मुकाबले शिपिंग कारोबार जल्द पटरी पर लौटने की उम्मीद है. जिन जिन सेक्टर में पहले रिवाइवल के आसार हैं वहां विनिवेश में प्राथमिकता दी जाएगी. नऐसे ही दूसरे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में विनिवेश की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू की जाएगी.बता दें कि 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की पांचवीं प्रेस कॉनफ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार पीएसयू कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने में तेजी लाएगी. नई पॉलिसी के तहत सार्वजनिक हित में सरकारी कंपनियों की उपस्थिति की आवश्यकता वाले रणनीतिक क्षेत्रों की सूची को अधिसूचित किया जाएगा. इन रणनीतिक सेक्टरों में कम से कम एक कंपनी पब्लिक सेक्टर में रहेगी, जबकि प्राइवेट सेक्टर को भी अनुमति दी जाएगी. बाकी सेक्टरों में सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फ्री में LPG सिलेंडर पाने का आखिरी मौका! जानिए कैसे उठा सकेंगे स्कीम का फायदा

(लक्ष्मण रॉय, इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर- CNBC आवाज़)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 10:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button