राजकोट : Covid-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए आई 13 डॉक्टरों की टीम | coronavirus gujarat Team of 13 doctors to treat Covid 19 patients at Civil Hospital Rajkot | nation – News in Hindi
(Image: AP)
इसके बाद राजकोट सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मेहता ने 13 डॉक्टरों तैनात किया जिन्हें कोविड -19 अस्पताल में पोस्टिंग के आदेश दिए गए थे.
चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘राजकोट के जाने-माने अस्पतालों से जुड़े अनुभवी डॉक्टरों की यह टीम जरूरत पड़ने पर अस्पताल में सेवाएं प्रदान करेगी. जो चौबीसों घंटे उपलब्ध है.वे दिन में अस्पताल के मरीजों और कोविड के गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को देखेंगे. कोविड-19 को देखते हुए मेडिसिन में विशेषज्ञता रखने वालों की सेवाओं का हमें लाभ मिलेगा.’
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नये मामलेवहीं गुजरात में कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 14,468 हो गये. वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 888 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. कोविड-19 से हुई इन 30 मौतों में 25 मौतें अहमदाबाद में हुई है. विभाग ने कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिला अहमदाबाद में सोमवार को संक्रमण के 310 नये मामले सामने आये और 25 मरीजों की मौत भी हुई है.
इसके साथ अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 10,590 हो गये हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 722 हो गया. पिछले 24 घंटे में सूरत में 31, वड़ोदरा में 18 और साबरकांठा में 12 नये मामले सामने आये हैं. सूरत एवं वड़ोदरा जिलों में अब तक क्रमश: 1,351 और 854 मामले सामने आ चुके हैं.
राजकोट में 93 कोरोना मामले
अहमदाबाद में 25 लोगों की मौतें होने के अलावा गांधीनगर में तीन मौतें हुई हैं जबकि आणंद और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इस तरह अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है.
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,944 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से 109 वेंटिलेटर पर हैं. अन्य 6,835 की हालत स्थिर है. राज्य मे अब तक 1,86,361 लोगों की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में गांधीनगर में 225, भावनगर में 117, मेहसाणा में 102, अरावली और बनासकांठा में 99-99, आणंद और राजकोट में 93-93 तथा साबरकांठा में 89 मामले हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 27, 2020, 8:17 AM IST