धर्मनगरी में प्रेस कर्मी भी नहीं सुरक्षित, प्रेस कर्मी के साथ होटल संचालक ने की मारपीट,
धर्मनगरी में प्रेस कर्मी भी नहीं सुरक्षित, प्रेस कर्मी के साथ होटल संचालक ने की मारपीट,
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ़ -छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ में अब प्रेस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कल श्याम स्वीटी होटल में देखने को मिला। हुआ यह कि स्थानीय पुराना बस स्टैंड चौक स्थित एक होटल संचालक ने आज प्रेस कर्मी के साथ उस समय हाथापाई की तथा जान से मारने की धमकी भी दी जब वह कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत बंद के दौरान खुलेआम
अपनी होटल से समोसा बड़ा बेच रहा था। पत्रिका में कार्यरत प्रेस कर्मी शुभम खोब्रागड़े अचानक बैंक बंद होने की सूचना मिलने पर रिपोर्टिंग के लिए सभी बैंकों मैं जा रहा था उसी दौरान पुराना बस स्टैंड चौक पर स्थित होटल श्याम स्वीटी के संचालक दिनेश भूत के पुत्र ने शुभम के साथ मारपीट चालू कर दी। मामला यह था कि शुभम ने उसकी होटल चालू देख तथा खुलेआम समोसा, बड़ा की बिक्री किये जाने पर फोटो खींचा था। बस फोटो खींचते देख वह आगबबूला हो गया और बावला यहीं नहीं रुका होटल संचालक ने उसे जातिगत भावना से ग्रस्त होकर गंदी गालियां देनी शुरू कर दी तथा प्रेसकर्मी शुभम को चोट पहुंचाई।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने आकर बीच बचाव कराया तथा होटल संचालक के पुत्र द्वारा शुभम का छीना गया मोबाइल वापस लौटाया। शुभम को हाथ पैर और छाती पर चोट आई है। मामला शांत होने के तत्काल बाद होटल संचालक दिनेश भूत नाराज होकर सीधे पत्रिका संवाददाता गोपाल खेमुका के निवास पहुंच गया और वहां गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा इस पर श्री खेमका ने भी दिनेश अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने दोनों प्रकरणों पर अलग-अलग धाराओं पर जुर्म दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
दिनेश भूत के पुत्र पर धारा 294, 323 व 506 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया है। शुभम खोबरागड़े का डॉक्टरी मुलायजा भी कराया गया है तथा श्री खेमुका की रिपोर्ट पर दिनेश भूत के खिलाफ धारा 294 506 व 452 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
लगातार आ रही शिकायतें कार्रवाई करने से बच रहा पालिका का आमला–जबकि धर्मनगरी डोंगरगढ अब कन्टेनमेट जोन में शामिल हो गया है और एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसके बावजूद नगर में होटल संचालन की लगातार शिकायतें आ रही हैं डेली नीडस की आड़ पर होटल संचालन करने की शिकायतों के बाद भी पुलिस बल, स्थानीय प्रशासन व पालिका प्रशासन कार्रवाई से बच रहा है जिसके चलते लगातार संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है अब तो यह हो गया कि होटल संचालक खुलेआम चोरी तो कर ही रहे हैं साथ ही सीनाजोरी भी कर रहे हैं ऐसी स्थिति में डोंगरगढ़ का भगवान ही मालिक है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100