VIDEO: कटहल के लालच में हाथी चढ़ा पेड़ पर, और फिर किया ऐसा… | viral video- elephant climbs tree jackfruit | nation – News in Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी के मन में कटहल देख ऐसा लालच आया कि वह पेड़ पर ही चढ़ गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी के मन में कटहल देख ऐसा लालच आया कि वह पेड़ पर ही चढ़ गया.
इसे शेयर करते हुए साकेत लिखते हैं, ‘जब कटहल के लिए आपका प्यार आपको पेड़ पर चढ़ा देता है.’ 30 सेकेंड के इस वीडियो में हाथी थोड़ी देर तो कटहल को देखता है पर जब उससे रहा नहीं जाता तो वो इसे तोड़ने के पेड़ पर चढ़ जाता है. आखिर में हाथी की मेहनत रंग लाई और वह कटहल को पाने में सफल हो गया.
When your love for Jackfruits makes you nearly climb a tree.???????? pic.twitter.com/3Hjv7KyvWb
— SAKET (@Saket_Badola) May 24, 2020
वीडियो को शेयर करते ही यह तेजी से वायरल हो गया. इसे 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Where there’s a Will… there’s a Way…????????
— Dr. MONICA AHLAWAT (@monica_ahlawat) May 25, 2020
“Ele “Jack fruit lover????
— Ambika Budakoti (@AmbikaBudakoti) May 25, 2020
इस वीडियो को अभी तक कई कमेंट मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, “जहां चाह, वहां राह है.” एक अन्य यूजर लिखता है, “शानदार.”
ये भी पढ़ें : स्पाइडर मैन बनने के लिए खुद को ‘ब्लैक विडो’ मकड़ी से कटवा रहे थे 3 भाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 27, 2020, 6:48 AM IST