देश दुनिया

VIDEO: कटहल के लालच में हाथी चढ़ा पेड़ पर, और फिर किया ऐसा… | viral video- elephant climbs tree jackfruit | nation – News in Hindi

VIDEO: कटहल के लालच में पेड़ पर चढ़ गया हाथी, फिर किया ऐसा...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी के मन में कटहल देख ऐसा लालच आया कि वह पेड़ पर ही चढ़ गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी के मन में कटहल देख ऐसा लालच आया कि वह पेड़ पर ही चढ़ गया.

कुछ चीजों को देखकर उसके लिए सभी के मन में लालच आ जाता है और उसके लिए कई बार हम काफी मशक्कत भी कर लेते हैं, लेकिन क्या कभी किसी ने हाथी को लालच में पेड़ पर चढ़ते देखा है? पड़ गए न सोच में कि हाथी कैसे पेड़ पर चढ़ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में ख़ास बात ही यही है. वीडियो में हाथी कटहल के लालच में पेड़ पर ही चढ़ गया. इसे भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है, जिसमें एक हाथी को कटहल लेने के लिए एक पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

इसे शेयर करते हुए साकेत लिखते हैं, ‘जब कटहल के लिए आपका प्यार आपको पेड़ पर चढ़ा देता है.’ 30 सेकेंड के इस वीडियो में हाथी थोड़ी देर तो कटहल को देखता है पर जब उससे रहा नहीं जाता तो वो इसे तोड़ने के पेड़ पर चढ़ जाता है. आखिर में हाथी की मेहनत रंग लाई और वह कटहल को पाने में सफल हो गया.

वीडियो को शेयर करते ही यह तेजी से वायरल हो गया. इसे 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो को अभी तक कई कमेंट मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, “जहां चाह, वहां राह है.” एक अन्य यूजर लिखता है, “शानदार.”

ये भी पढ़ें : स्पाइडर मैन बनने के लिए खुद को ‘ब्लैक विडो’ मकड़ी से कटवा रहे थे 3 भाई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 6:48 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button