OPINION: अशोक चौधरी पर दांव लगा सकते हैं नीतीश कुमार | opinion-bihar-assembly-election-2020-nitish-kumar-can-bet-on-ashok-chaudhary | patna – News in Hindi


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अशोक चौधरी को लेकर लगा सकते हैं दांव. (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार में भवन निर्माण मंत्री डॉक्टर अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देकर जेडीयू और वोटरों को मजबूत करने का दांव लगा सकते हैं.
दरअसल, नीतीश कैबिनेट में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को राजनीतिक विरासत में मिली है. उनके पिता स्वर्गीय महावीर चौधरी स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के बड़े नेता थे. उसी समय अशोक चौधरी ने छात्र जीवन से युवा कांग्रेस से अपनी राजनीत की शुरुआत की थी. अशोक चौधरी 2000 में पहली बार बरबीघा से विधायक बने और उनके राबड़ी देवी के कार्यकाल में कारा मंत्री बनने का मौका मिला. अशोक चौधरी 2005 में फिर बरबीघा से विधायक बने और कांग्रेस के संगठन को मजबूती के लिए लगातार प्रयास करते रहे. ऐसे में दलित चेहरा और इनके काम से प्रभावित होकर सोनिया गांधी ने 2013 में बिहार प्रदेश कांग्रेस का जिम्मा सौंप दिया.
बिहार कांग्रेस की कमान संभालने के बाद अशोक चौधरी लगातार बिहार में कांग्रेस की खोई जमीन को वापस पाने के लिए मेहनत करते रहे. 2015 में बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस अशोक चौधरी के नेतृत्व में महागठबंधन से मिलकर लड़ा और तीन दशकों से तीन से पांच विधायको में अटकी कांग्रेस को 2015 में 27 विधायक जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया. अशोक चौधरी को इसका इनाम भी मिला, दो मंत्री पद मिले. लेकिन बाद में कांग्रेस से अशोक के रिश्ते खराब हो गए और 2018 में कांग्रेस छोड़कर उन्होंने नीतीश कुमार के जेडीयू के दामन थाम लिया.
पार्टी में अशोक चौधरी को प्रमोट करने का इशारा उस दिन भी मिल गया जब नीतीश कुमार कोरोना के इस संकट काल मे अपने पार्टी के नेताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे और नीतीश कुमार के पीछे एक नेता नज़र आ रहा था वो थे अशोक चौधरी. जो साफ-साफ संदेश दे रहा था कि अशोक चौधरी का कद पार्टी में अब बड़ा होने वाला है. लिहाजा नीतीश कुमार नया रास्ता अपना कर बिहार में अशोक चौधरी को संगठन की बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.डिस्क्लेमरः ये लेखक के निजी विचार हैं
ये भी पढ़ें-
प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश कुमार के इस मॉडल की क्यों हो रही तारीफ, जानें
किसी पार्टी से नहीं मिला काम, क्या बिहार से बोरिया-बिस्तर बांधेंगे PK
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 26, 2020, 10:16 PM IST