Durg:जिला न्यायालय दुर्ग के प्रवेश पर लगा (आटोमेटिक सेनेटाइजर टनल) मशीन
दुर्ग। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर लगाया गया। इसका उद्घाटन गोविन्द कुमार मिश्रा, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के करकमलों के द्वारा किया गया। आटोमेटिक सेनेटाइजर टनल मशीन जिला न्यायालय के मुख्य गेट पर लगाया गया जिससे गुजरने वाले न्यायाधीश गण, अधिवक्तागण, कर्मचारी एवं पक्षकारों के सारे अंग में सेनेटाइजर का आटोमेटिक छिड़काव होगा जिससे न्यायालय में प्रवेश से पहले मशीन के अंदर जाने वाले व्यक्ति स्वत: ही सेनेटाइज हो जावेगें। ऐसी व्यवस्था कोरोना संक्रमण के बचाव में कारगर साबित होगी। आटोमेटिक सेनेटाइजर टनल मशीन के उद्घाटन समारोह में विशेष न्यायाधीश दुर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्ग एवं समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राहुल शर्मा, पैरालीगल वॉलंटियर्स एवं जिला बार संघ के अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह पटेल एवं बार संघ के सदस्यों ने भी भाग लिया।