देश दुनिया

भयंकर गर्मी से बेहाल उत्तर भारत, इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी | North India suffering from severe heat red alert for heavy rains in assam and meghalaya | nation – News in Hindi

भयंकर गर्मी से बेहाल उत्तर भारत, इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग की पिछली भविष्यवाणी के मुताबिक उत्तर भारत में 28 मई तक लोगों को इसी तरह की भीषण गर्मी और भयंकर लू का सामना करना पड़ेगा. (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) में देश में सबसे अधिक 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार इस सीजन का बेहद गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली (Delhi) के पालम (Palam) में देश का दूसरा अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग (Safdarjung) में अधिकतम 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जो कि पिछले 18 सालों में 19 मई के बाद रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पालम में आज अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और यह 2010 के बाद पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है जब 18 मई को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इससे पहले 29 मई, 1944 को सफदरजंग का उच्चतम तापमान 47.2 दर्ज किया गया, जबकि पालम का 26 मई, 1968 को उच्चतम 48.4 दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) में देश में सबसे अधिक 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इस दिन मिल सकती है लू के प्रकोप से राहत
मौसम विभाग की पिछली भविष्यवाणी के मुताबिक उत्तर भारत में 28 मई तक लोगों को इसी तरह की भीषण गर्मी और भयंकर लू का सामना करना पड़ेगा. वहीं उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी है और कहीं-कहीं तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है. राजस्थान के चुरू में सोमवार को दिन का सर्वाधिक तापमान चूरू में 47.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया था. वहीं उसी दिन उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद सबसे गर्म रहा जहां तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन राज्यों में हो सकती है बारिशवहीं जहां एक ओर समूचा उत्तर भारत लू के प्रकोप और तेज गर्मी का सामना कर रहा है तो वहीं देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में 28 मई तक बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने असम और मेघालय में 26 से 28 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख एस देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के तेज प्रवाह के कारण इन दोनों राज्यों में नमी बहुत बढ़ गयी है. इसके अलावा अन्य भौगोलिक वजहों से दोनों राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी.

तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट
विभाग ने कहा कि ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि असम और मेघालय में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम बारिश मई में और उसके बाद जून में होती है. देवी ने कहा कि मानसून की प्रगति चक्रवाती तूफान अम्फान से बाधित हो गयी थी और वह बुधवार से आगे बढ़ेगा.

आईएमडी के अनुसार मानसून के सामान्य तिथि से चार दिन बाद पांच जून को केरल पहुंचने की संभावना है. महापात्रा ने कहा कि 30 मई से अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है. कम दबाव का क्षेत्र किसी भी चक्रवात का पहला चरण होता है. हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक कम दबाव क्षेत्र चक्रवात में ही बदल जाए. आईएमडी ने केरल व कर्नाटक के तटों पर मछुआरों को आगाह किया है कि वे 30 मई से चार जून के बीच गहरे समुद्र में नहीं जाएं.

(भाषा के इनपुट सहित)

ये भी पढ़ें-
प्रचंड गर्मी में भी शरीर में नहीं होगी पानी की कमी, फॉलो करें ये 7 टिप्स

48 डिग्री तापमान के साथ देश का दूसरा और यूपी का सबसे गर्म शहर रहा बांदा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 9:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button