छत्तीसगढ़
56 नए कोरोना संक्रमित मरीज…डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के बाद उसकी बच्ची, पत्नी और पड़ोसन को भी हुआ कोरोना…एक्टिव केस 349 हुई
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिसमे राजनांदगांव डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के बाद उसकी बच्ची, पत्नी और पड़ोसन को भी कोरोना हुआ, प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 349 हुई. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित 72 लोग ठीक भी हुए है.
कोरोना के मामले किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं. आज से तीन हफ्ते पहले यानी 4 मई को भारत में करीब 43,000 केस के साथ 1,400 मौत रिपोर्ट हो चुकी थीं. और अभी 1 लाख 45 हजार 380 मामले हैं और 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100