उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी केसीसी जारी कराने के निर्देश
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी केसीसी जारी कराने के निर्देश
कांकेर कलेक्टर के.एल. चौहान ने कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के अधिकारियों की आज बैठक लेकर उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानो का भी केसीसी जारी कराने के लिए निर्देशित किया है। उनके द्वारा खरीफ सीजन के लिए धान, मक्का, अरहर, मूंग, तिल इत्यादि बीजों के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को खाद, बीज की कमी नहीं होना चाहिए। समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश ने बताया कि जिले में अब तक 27 हजार 413 क्विंटल धान बीज का भण्डारण किया जाकर वितरण किया जा रहा है, इसके अलावा अरहर, मक्का बीज इत्यादि का भी भण्डारण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के डबललॉक में 03 हजार 555 मैट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है तथा 06 हजार 24 मैट्रिक टन खाद का वितरण भी किया जा चुका है। कलेक्टर चौहान ने बैकयार्ड कुक्कुट योजना अंतर्गत चूजा वितरण की समीक्षा करते हुए चूजो का वितरण यथाशीघ्र हितग्राहियों में करने के लिए पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश, लीड बैक मैनेजर निमर्ल पीटर एक्का, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही. के. गौतम, सहायक संचालक रेशम जे.पी बरिहा, खाद्य अधिकारी सुश्री सीमा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100