बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही हुई दोनों मौत
कोण्डागांव । 21 फरवरी को ट्रक की टक्कर से एक दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें दुपहिया पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव से उमरकोट ओडिसा की ओर जाने वाली सडक पर अंतिम छोर पर बसे ग्राम एरला में एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त घटित हुआ जब एक बाइक पर सवार दो युवक भी उसी सडक पर चल रहे थे और पीछे से हार्न दिए जाने पर सडक के किनारे हुए और ट्रक के आगे निकलते ही पुनः सडक पर आ गए, इस दौरान दुपहिया पर सवार युवकों ने यह ध्यान नहीं दिया कि एक ट्रक के पीछे दूसरी ट्रक भी आ रही है। और इस तरह अचानक सडक पर आ जाने से ट्रक चालक अपनी ट्रक की गति को नियंत्रित नहीं कर सका और दुपहिया को टक्कर मारते हुए आगे बढ गया, टक्कर इतनी तेज थी कि दुपहिया पर सवार दोनों युवक सडक पर जा गिरे, गिरने वाले दोनों युवकों में से एक युवक की सर फट जाने के कारण तुरंत मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और अत्यधिक खुन बह जाने के कारण कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके 8156 रायपुर से सामान लेकर ओडिसा राज्य की ओर जाती बताई जा रही है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008