Uncategorized
भाटापारा के दो खिलाडी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए चयनित
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- भाटापारा के दो खिलाडी वर्षा मिरी (48 किलो), हिना दक्षिणी (52 किलो) आठ से 10 दिसंबर तक चंडीगढ़ में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (महिला) जूडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यह दोनों खिलाड़ी पहले भी कई बार नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीशगढ़ को पदक दिला चुके है। यह दोनों खिलाड़ी पंचम दीवान स्कूल भाटापारा स्थित जुडो व कुराश ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करती है। उक्त सफलता पर किलाड़ियों के कोच गोपी देवांगन, जितेंद्र नामदेव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117