कोंडागाँव ईद: कोरोना से जल्द मिले निजात इस दुआ के साथ सादगी से मनाई गई ईद

सबका संदेश, कोंडागाँव, 25 मई 2020- मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा ईद का त्यौहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। देश मे हुए लॉक डाउन की वजह से पूरे रमज़ान के दौरान शासन के आदेशों का पूरी तरह पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज़ अदा करते रहे, और ईद के दिन भी पाँच लोगो को ही मस्जिद में नमाज़ पढ़ने का आदेश मिला हुआ था, जिसका पूर्ण रूप से पालन करते हुए जामा मस्जिद के इमाम शाहिद रज़ा ने सिर्फ पाँच लोगो को ही ईद की नमाज़ पढ़ाई। कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश ने कहा कि देश इस वक़्त भयंकर महामारी कोविड 19 से गुज़र रहा है और हमने पूरे रमज़ान में मस्जिद ना जाकर घरों में ही नमाज़ अदा की है। शासन ने निर्देश धारा 144 का पूरी तरह पालन किया गया है। पाँच लोगो ने ईद की नमाज़ के बाद मुल्क में अमन व शांति की दुआ की और साथ ही साथ कोरोना महामारी भी इस देश से जल्द से जल्द खत्म हो और हमारा देश फिर से तरक्की के ओर अग्रसर रहे यही दुआ की गई। ज्ञात हो कि ईद की नमाज़ को लेकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने एक दिन पहले ही सभी तक सूचना दे दी थी कि सभी अपने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा करेंगे और साथ ही साथ धारा 144 को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बेहद की सादगी पूर्ण तरीके से ईद मनाई जाएगी।
http://sabkasandesh.com/archives/53484
http://sabkasandesh.com/archives/53488
http://sabkasandesh.com/archives/53494