देश दुनिया

राहुल व प्रियंका गांधी ने जेल में बंद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के माता-पिता से की बात, बोले- घबराएं मत | Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi talk to the parents of the Congress state president Ajay Kumar Lallu | lucknow – News in Hindi

राहुल व प्रियंका गांधी ने जेल में बंद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के माता-पिता से की बात, बोले- घबराएं मत

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जल्द जेल से बाहर आने का भरोसा जताया (फ़ाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के माता-पिता से बात कर उनके से उनका हाल-चाल पूछा और अजय कुमार लल्लू के जल्द ही जेल से छूटने का भरोसा भी दिलाया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में श्रमिको (Migrants Workers) की मदद के लिये कांग्रेस (Congress) की बसों के संचालन को लेकर शुरू हुई सियासी जंग में जेल भेजे गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) अब तक जेल से बाहर नहीं आ सके हैं. हालांकि इस दौरान एक ओर कांग्रेस पार्टी अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिये लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने न सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के माता-पिता से बात कर उनके से उनका हाल-चाल पूछा, बल्कि इस दौरान अजय कुमार लल्लू के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खड़े होने का दावा करते हुए जल्द ही अजय कुमार लल्लू को जमानत दिलाकर जेल से बाहर लाने का भी भरोसा दिलाया.

घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं!
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के आजादनगर कस्बे में रहने वाले कांग्रेस प्रदेश अजय कुमार लल्लू के पिता शिवनाथ प्रसाद बताते हैं कि ‘हम लोग घर में बैठे थे तभी करीब 4.30 बजे उनके मोबाइल पर फोन कर पहले प्रियंका जी और फिर राहुल गांधी जी ने उनसे और लल्लू की मां से बात की. इस दौरान प्रियंका जी ने सबसे पहले हमारे हाल-चाल और स्वास्थ्य के बारे में पूछा और फिर हमारे बेटे अजय लल्लू को सरकार द्वारा जेल भेज दिये जाने से बिल्कुल भी न घबराने की बात कही. उन्होंने बताया कि ‘राहुल जी ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं, आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. पार्टी अजय कुमार लल्लू को जमानत दिलाने का प्रयास कर रही है और हमें उम्मीद है कि वो बहुत जल्द जेल से बाहर आ जायेंगे.’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मां शांति देवी बताती हैं कि प्रियंका जी ने कहा कि ‘हमने सुना है कि आप अजय कुमार लल्लू जी के जेल जाने के बाद से बहुत रो रही हैं. आप बहुत परेशान हैं. तो हमने प्रियंका जी से कहा कि लल्लू हमारा बेटा है, इसलिये जिस तरह हर मां अपने बेटे को परेशानी में देख परेशान होती है या रोती है उसी तरह लल्लू के जेल जाने की खबर से हमको बहुत तकलीफ हो रही है और इसलिये हम रो रहे हैं’. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि ‘प्रियंका और राहुल जी ने कहा है कि आप को रोने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम सब आपके साथ हैं. हम अजय को जमानत दिलाने के लिये पूरा प्रयास कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही जमानत मिल जायेगी. वो जेल से छूटकर घर आ जायेंगे.’ये भी पढ़ें- आयुष मंत्रालय के ऐड पर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- दावा सही तो COVID-19 से बचाव के लिए मुफ्त ‘काढ़ा’ बांटे सरकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 12:44 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button