मोहित साहू द्वारा निर्मित फिल्म लव दिवाना का प्रदर्शन 8 नवंबर को

देखने को मिलेगा दिलेश साहू का जबर्दस्त एक्शन
एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले एवं प्रवीर दास के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दिवाना का प्रदर्शन आगामी 8 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा। फिल्म के प्रोडयूसर मोहित साहू ने बताया कि एक्शन रोमांस से भरपूर यह एक पारिवारिक फिल्म है जो युवा वर्ग पर आधारित है। इस फिल्म में भी दिलेश साहू का जर्बदस्त एक्शन तो देखने को मिलेगा ही इसके साथ ही इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा क्योंकि यह फिल्म किसी अन्य फिल्म्स की कॉपी नही है, यह एकदम नई स्टोरी है। श्री साहू ने आगे बताया कि फिल्म के नायक मोर जोड़ीदार फेम एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं नायिका माया साहू और हेमा शुक्ला है। इसके खलनायक मोर जोड़ीदार से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाले क्रांति शर्मा है। इसके अलावा फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में पवन गुप्ता, धर्मेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र अहिरवार, सीमा सिंह, प्रगति राव, जयंती मनहर, अनिता वर्मा, मिथुन खोटे, नंदू, विजय, प्रियांश तिवारी, भुवन साहू है। कथा पटकथा जितेन्द्र साहू का है तो डीओपी सिद्धार्थ सिंह और फिल्म के संगीतकार सुनील सोनी है। ज्ञातव्य हो कि प्रोडयूसर मोहित साहू इससे पहले मोरी जोड़ीदार नामक एक सफल फिल्म बना चुके है। इसके अलवा मोहित साहू द्वारा निर्मित दो और छत्तीसगढी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 एवं 3 ठन भोकवा रिटन्र्स भी बनकर प्रदर्शन के लिए तैयार है, जो लव दिवाना के बाद रिलीज होगी।