Lockdown में अगर आपका भी ट्रेन टिकट हुए था कैंसिल तो आज से शुरू हुआ रिफंड मिलना, चेक करें किसे कब मिलेंगे पैसे – railway ticket cancellation refund From Today You Can get Refund of train ticket | business – News in Hindi
Lockdown में आपका भी ट्रेन टिकट हुए था कैंसिल तो आज से शुरू हुआ रिफंड मिलना
रेल सेवाएं बंद होने के चलते कई ट्रेनें कैंसिल हुई जिनका रेलवे अब रिफंड दे रही है. यात्री सोमवार से आरक्षण केंद्र पर जाकर टिकट जमा करके रिफंड ले सकते हैं. सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए इसके लिए तारीखों के मुताबिक नियम तय किए गए हैं. जानिए, कब-कब किसे मिलेगा रिफंड…
रिफंड आज से
कोरोना महामारी की वजह से मार्च महीने के आखिर में रेल संचालन बंद करना पड़ा. ट्रेनें रद्द, कर दी गईं और आरक्षण केंद्र भी बंद हो गए, जिससे लोगों को रिफंड भी नहीं मिल सका था. 22 मई से आरक्षण केंद्र पर फिर से टिकट बुकिंग का काम शुरू हो गया. ऐसे में वे लोग भी आरक्षण केंद्र पहुंचने लगे, जिनके टिकट कैंसल हो चुके थे, लेकिन वहां रिफंड न होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें:- सस्ते में AC और फ्रिज खरीदने का मौका, यहां मिल रहा शानदार डिस्काउंट30 जून तक के टिकटों का मिलेगा रिफंड
टिकट रिफंड को लेकर शनिवार को लेटर जारी किया गया है जिसके मुताबिक 22 मार्च से 30 जून तक सफर करने के लिए बुक कराई गई टिकटों के पैसे वापस करने के निर्देश दिए गए हैं. जानिए, कब-कब किसे मिलेगा रिफंड…
>> जिन लोगों ने 22 से 31 मार्च तक यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराए थे, वे सोमवार यानी 25 मई से अपनी राशि जाकर ले सकते हैं.
>> 1 से 14 अप्रैल तक सफर करने के लिए टिकट बुक कराने वाले 1 जून से रिफंड ले सकते हैं.
>> 15 से 30 अप्रैल के बीच सफर करने के लिए टिकट बुक कराने वाले लोग 7 जून से अपनी राशि ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- एक ही कवर में लाइफ व हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा, हर महीने चुकाने होंगे 1500 रु
>> 1 से 15 मई तक यात्रा करने के लिए बुक कराई गई टिकट की राशि 14 जून से लौटाई जाएगी.
>> 16 से 30 मई तक सफर करने के लिए टिकट बुक कराने वाले 21 जून से अपनी राशि ले सकेंगे.
>> 1 से 30 जून तक सफर करने वाले लोग 28 जून से पैसे ले सकेंगे.
यह पैसा कैश दिया जाएगा. यह तिथि सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए घोषित की गई हैं, ताकि आरक्षण केंद्र पर भीड़ न हो और लोगों का काम शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.
ये भी पढ़ें:- घरेलू उड़ानें आज से हुईं शुरू, हवाई यात्रा करने से पहले जान लें नए नियम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 25, 2020, 1:22 PM IST