Vizag गैस लीक: हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश, सीज की जाए एलजी पॉलीमर्स की इमारत | andhra pradesh high court directs seize of premises of LG polymers at visakhapatnam | nation – News in Hindi


एलजी पॉलीमर्स की फैक्ट्री में हुई थी गैस लीक की घटना.
7 मई को एलजी पॉलिमर (LG Polymers) के विशाखाट्टनम (Visakhapatnam) स्थित संयंत्र से स्टिरीन गैस का रिसाव होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पिछले दिनों संकेत दिया था कि विशाखाट्टनम में एलजी पॉलिमर संयंत्र में हाल में गैस लीक की घटना के बाद अब उसे वहां पहले की तरह कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि गैस के रिसाव के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
Vizag Gas leak matter: Andhra Pradesh High Court has issued interim directions to completely seize the premises of LG Polymers at RR Venkatapuram village in Visakhapatnam district, where gas leak mishap took place. HC directed that none of the assets be allowed to be shifted.
— ANI (@ANI) May 24, 2020
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कुछ पीड़ितों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कंपनी को विस्तार की अनुमति देने के लिये एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पिछली सरकार को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था, ‘हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे. जो कोई भी घटना के लिये जिम्मेदार होगा, उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. एक बार जब हमें केंद्र द्वारा गठित समिति सहित सभी समितियों से रिपोर्ट मिल जाएगी, हम कंपनी से जवाब मांगेंगे. विशेषज्ञों द्वारा जवाबों की जांच की जाएगी.’
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
बता दें कि सात मई को एलजी पॉलिमर के विशाखाट्टनम स्थित संयंत्र से स्टिरीन गैस का रिसाव होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि विशाखापट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में जहरीले रसायन की गैस लीक होने से कई सौ लोग बीमार हो गये थे. जगन रेड्डी ने कहा था, ‘समितियों द्वारा जो भी कार्रवाई की सिफारिश की जाती है, उनके ऊपर पारदर्शी तरीके से अमल किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें: कल से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें,मंत्रालय ने बुलाई एयरपोर्ट डायरेक्टर्स की बैठक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 10:41 PM IST