खास खबरछत्तीसगढ़

सबका संदेश न्यूज़ का असर फर्जी हाजरी का जांच करने पहुंचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाती मरकाम

सबका संदेश न्यूज़ का असर फर्जी हाजरी का जांच करने पहुंचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाती मरकाम

ग्राम पंचायत लुप जनपद पंचायत बोड़ला में जो तालाब गहरीकरण निर्माण हो रहा है, जिसमें सरपंच और रोजगार सहायक की मिलीभगत से 25 से 30 लोगो का फर्जी हाजरी प्रतिदिन डाला जा रहा है। शासन के तरफ से कराया जा रहे कार्य में शुरू से सरपंच के द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया था। जिसमें ग्रामवासियों ने सरपंच और रोजगार सहायक के विरुद्ध जनपद पंचायत बोड़ला में माननीय कलेक्टर के नाम से विज्ञापन सौपा गया था।
जिसमें मंत्री महोदय के दिशनिर्देश में दिनांक 23/06/2020 को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाती मरकाम ग्राम पंचायत लूप के आश्रित ग्राम भोथि पहुंच कर जांच किया जिसमें फर्जी लोगों के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करार आवेदन सौपा गया बताया गया है

जीवन यादव बोड़ला/चिल्फ़ी सबका संदेश

ये है हमारी खबर जिसपर कार्यवाही हुई

http://sabkasandesh.com/archives/51591

Related Articles

Back to top button