कवर्धा /पंडरिया इमर्जेंसी नंबर 108 112 डायल करने पर इनवैलिड नंबर बताया जाता है ! जरुरत मंद परेशान!
कवर्धा /पंडरिया
इमर्जेंसी नंबर 108 112 डायल करने पर इनवैलिड नंबर बताया जाता है ! जरुरत मंद परेशान!सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पंडरिया -: इमर्जेंसी नंबर 108, 112, डायल करने पर इनवैलिड नंबर बताया जाता है! वर्तमान समय देश प्रदेश सभी स्थान लाकडाऊन है! जरुरत मंद परेशान जब होते है ! जब किसी ब्यक्ति बिमार या घटना दुर्घटना होता है! तो इमर्जेंसी नंबर का ऊपयोग करने पर इनवैलिड नंबर बताया जाता है! जिससे जरुरत मंद होते है! परेशान बिते रात पंडरिया के पास एक गांव के कोरेनटाईन सेंटर के मजदूर बिमार पड गया, जिनको अस्पताल भेजने इमर्जेंसी नंबर 108 ,112 बार बार डायल किया गया पर बात नही हुई !अंतहःस्थानिय अधिकारी के सहयोग से इमर्जेंसी वाहन घंटो परिश्रम के बाद वाहन उपलब्ध हुई तब बिमार मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सका है!।कृपया इस पर ध्यान देकर सुधार करे -विजय धृतलहरे खरहत्ता सरपंच
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100