छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध खनिज परिवहन रोकने के निर्देश पर दिखावे की कार्यवाही शुरु

नॉन ब्रांडेड परिवहनकर्ता की अवैध परिवहन पर जप्त की गई वाहनें

ब्रांडेड परिवहनकर्तायों पर खनिज विभाग की मेहरबानी

दुर्ग। खनिज के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर के मिले निर्देश पर खनिज विभाग नींद से जागा लेकिन उन्होंने दुर्ग जिले में प्रतिदिन अवैध रूप से और नियमित रूप से खनिज परिवहन करने वाली सकड़ों गाड़ियों को छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे अवैध परिवहन को अपना निशाना बनाकर मामले की लीपापोती में लग गए, जबकि खनिज विभाग को बखूबी इस बात की खबर है कि सुबह 5 बजे अवैध रूप ईट की सैकड़ों गाडियां धड़ल्ले से सहर के रास्तों पर फर्राटा भरती है, वही सुबह  5 बजे से अवैध खनिज परिवहन लगभग सभी खदानों से किया जा रहा है, जिले में कई ऐसी भी खदाने है जहा रोयल्टी बुक ख़तम हो चुकी है, और अगर जिला कलेक्टर खदानों में किये गए उत्खनन और खदानों द्वारा पटाये जाने वाली रॉयल्टी का आकलन कर लें तो लगभग सभी खदानों पर करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किये जाने का खुलासा हो सकता है उन गाडियों और खदानों पर कार्यवाही करने की बजाय छोटी मोटी कार्यवाही कर विभाग जिला कलेक्टर को दिखाने की कोशिश में लगा है की आपके आदेश का पालन किया जा रहा है,

रानचिराई क्षेत्र में चल रहे गिट्टी, रेत आदि के खनिज परिवहन की खनिज विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया । जिसके तहत पांच वाहनों को अवैध परिवहन करते खनिज विभाग ने पकडक़र कार्यवाही किया । अवैध खनिज परिवहन पर वाहन जब्त किए गए । इस पर रेत परिवहन पर पांच वाहनों पर कार्यवाही की गई । जिसमें एक सोल्ड मेटाडोर, जिसमें चूना पत्थर अवैध परिवहन किया जा रहा था, वहीं दो सोल्ड टैक्तर जिसमें अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था और वाहन क्रमांक सिजी 07 एम ए 5483 , सीजी 07 ए वी 8469, को पकड़ा गया । इन वाहनों में गिट्टी, चूना पत्थर व रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था । दुर्ग खनिज सहायक अधिकारी प्रवीण चंद्राकर ने कहा कि अवैध खनिज परिवहन करते पांच वाहनों को पकड़ा गया है ।

Related Articles

Back to top button