लद्दाख में सीमा पर बढ़ी टेंशन, चीन के टेंट और फौजी गाड़ियां दिखी, भारत ने भी बढ़ाई सेना की तैनाती-tension mounting in Ladakh on india china border | nation – News in Hindi
चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 1200 जवान सीमा पर तैनात दिख रहे हैं. यहां कई बंकर भी दिख रहे हैं.
चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 1200 जवान सीमा पर तैनात दिख रहे हैं. यहां कई बंकर भी दिख रहे हैं.
भारतीय सेना तैयार
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि लद्दाख में भारतीय सेना कुछ अतिरिक्त बटालियन को सीमा पर भेज रही है. लेह सेना की दूसरी यूनिट में करीब 10-12 हजार सैनिक हैं. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे हालात का जायजा लेने के लिए लद्दाख गए थे. उनके साथ बॉर्डर पर उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वायके जोशी भी मौजूद थे. इसके अलावा इन दोनों के साथ हालात का जायाजा लेने के लिए लेह के 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट हरिंदर सिंह भी थे.
सैटेलाइट तस्वीरों में दावाइस बीच गलवान घाटी की कुछ सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं. इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट से जुड़े एक एक्सपर्ट ने शेयर किया है. उन्होंने इसके जरिए दावा किया है कि LAC के पास दोनों तरफ ढेर सारे टेंट दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पिछले दो हफ्ते में चीन ने करीब सौ टेंट बनाए हैं. इसके अलावा दोनों तरफ फौज की गाड़िया भी है. हालांकि भारत की तरफ से इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की गई है.
Finally, there are very considerable and large Indian positions along the Shyok floodplain near the DSDBO road. Some of these positions are permanent. Dark pins are new since May. Again, no obvious heavy weaponry or vehicles*
*one possible artillery, i think it’s something else pic.twitter.com/L3DQHOCkoo
— Nathan Ruser (@Nrg8000) May 23, 2020
1962 जैसा माहौल
दावा किया जा रहा है कि गलवान घाटी में 1962 की तरह माहौल दिख रहा है, जब भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था. चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 1200 जवान सीमा पर तैनात दिख रहे हैं. यहां कई बंकर भी दिख रहे हैं. भारतीय सेना इनसे 500 मीटर की दूरी पर खड़ी है. सैन्य सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग सो झील और गलवान घाटी में भारतीय सेना चीनी सेना के मुकाबले में कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है.
गतिरोध खत्म करने के लिए हो रही है बातचीत
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील और गलवान घाटी में तनाव घटाने के लिये इस हफ्ते कम से कम पांच दौर की वार्ता नाकाम रही. दरअसल, दोनों पक्षों ने विवादित सीमावर्ती इलाकों में अपना-अपना आक्रामक रुख जारी रखा है. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि चीनी सेना भारतीय सैनिकों की सामान्य गश्त में बाधा उत्पन्न कर रही है और भारत ने सीमा प्रबंधन को लेकर हमेशा दायित्वपूर्ण रवैया अपनाया है.
ये भी पढ़ें:
10 दिन में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, 150 गाड़ियां आएंगी बिहार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 9:06 AM IST