इस कंपनी ने शुरू की वाहनों की होगी होम डिलीवरी, घर पर मिलेगी टेस्ट ड्राइव की सुविधा | business – News in Hindi
वाहनों की होगी होम डिलीवरी
ऑलनाइन सेंकेंड हैंड कार बेचने वाली कंपनी ड्रूम अब नई सर्विस लॉन्च करने जा रही है. इसके जरिए ग्राहक ऑनलाइन गाड़ियों के बारे में पता कर सकेंगे और वो डोरस्टेप टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे. साथ ही कंपनी गाड़ियों की होम डिलिवरी भी करेगी.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अपने घर या ऑफिस से वाहन को आराम से बेच सकते हैं. साथ ही, उन्हें डोरस्टेप व्हीकल सर्टिफिकेशन की भी सुविधा मिलेगी. कंपनी फुल ऑनलाइन पेमेंट मॉडल और पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), आरसी ट्रांसफर और लेनदेन बंद करने के स्वचालित पंजीकरण को भी लागू कर रही है.
1.25 लाख नई गाड़ियां लिस्ट
ड्रूम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देश भर में 10,000 करोड़ रुपए मूल्य की 1.25 लाख नई गाड़ियां लिस्ट हुई हैं. 3.5 लाख से ज्यादा ऑटो डीलरों के साथ ड्रूम भारत के 1000 से ज्यादा शहरों में मौजूद है. ड्रूम प्लेटफार्म पर इस समय हर महीने 4.5 करोड़ से भी ज्यादा विज़िटर्स हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 7:53 AM IST