कोंडागाँव भाजपा: राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्यवाही के विरोध में सौपा ज्ञापन

सबका संदेश, कोंडागाँव, 22 मई 2020। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । उक्त ज्ञापन के माध्यम से रायगढ़ भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ निगम आयुक्त द्वारा किये गए एफ.आई.आर एवं द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जानकारी देते तत्काल संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने निवेदन किया गया है । विदित हो कि इस कोरोना काल मे समाज का प्रत्येक वर्ग विभिन्न आर्थिक, सामाजिक परेशानी का सामना कर रहा है । रायगढ़ भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सूरज शर्मा कोरोना संकट से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर सब्जी विक्रेताओं की मांग हेतु ज्ञापन देने पहुचे थे । इस पर निगम आयुक्त द्वारा धारा 144 के तहत स्वयं की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवा कर दुर्भावनावश कार्यवाही की गई। जिम्मेदार पद पर आसीन निगम आयुक्त द्वारा कांग्रेसी मानसिकता लिए कार्य करने को निंदनीय करार देते मामले को तत्काल संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है । इस दौरान मनीष देवांगन, सन्तोष पात्र, महेंद्र पारख, दिलावर कापड़िया व पोलटू चौधरी माजूद रहे ।
http://sabkasandesh.com/archives/52959
http://sabkasandesh.com/archives/52953
http://sabkasandesh.com/archives/50808