दुकान,दुकान जाकर 26 लोगों से निगम ने वसूला जुर्मानासोशल डिस्टेंस का नहीं कर हैं पालन निगम कर रही है कार्यवाही दुर्ग / कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण तथा बचाव के लिए शासन के द्वारा सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लाक डाउन किया गया है जिसके बाद नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में मेडिकल और सब्जियों का दुकान अनेक जगहों पर खुला था । आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निगम का अमला आज महाराजा चौक बोरसी पदमनाभपुर एरिया, इंदिरा मार्केट सिकोला भाटा सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में दुकान दुकान जाकर मार्क्स नहीं पहने वाले लोगों पर 100 से लेकर 200 तक 26 लोगों से कुल राशि 1950 रू. जुर्माना लगाया गया । निगम आयुक्त श्री बर्मन ने समस्त आम जनता से एवं दुकानदारों से अपील कर कहा है कि शासन के द्वारा पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई भी दुकानदार दुकाने ना खोलें इन दुकानों को लाग डाउन में खोलने की अनुमति है वे नियमों का वह आदेशों का पालन अवश्य करें सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का अवश्य लगाएं अन्यथा निगम के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

सोशल डिस्टेंस का नहीं कर हैं पालन निगम कर रही है कार्यवाही
दुर्ग / कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण तथा बचाव के लिए शासन के द्वारा सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लाक डाउन किया गया है जिसके बाद नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में मेडिकल और सब्जियों का दुकान अनेक जगहों पर खुला था । आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निगम का अमला आज महाराजा चौक बोरसी पदमनाभपुर एरिया, इंदिरा मार्केट सिकोला भाटा सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में दुकान दुकान जाकर मार्क्स नहीं पहने वाले लोगों पर 100 से लेकर 200 तक 26 लोगों से कुल राशि 1950 रू. जुर्माना लगाया गया । निगम आयुक्त श्री बर्मन ने समस्त आम जनता से एवं दुकानदारों से अपील कर कहा है कि शासन के द्वारा पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई भी दुकानदार दुकाने ना खोलें इन दुकानों को लाग डाउन में खोलने की अनुमति है वे नियमों का वह आदेशों का पालन अवश्य करें सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का अवश्य लगाएं अन्यथा निगम के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।