Uncategorized

लॉकडाउन का हवाला देकर शिक्षक भर्ती न रोंके सरकार -यदु

लॉकडाउन का हवाला देकर शिक्षक भर्ती न रोंके सरकार -यदु

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

बलौदाबाजार । शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु एवं पेखन यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपिल करते हुए कहा हैं की छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, के पत्र क्रमांक फ़-आर- नंबर-1103/2019/20-दो, अटल नगर, दिनांक 09/03/2019 अनुक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ,के पत्र क्रमांक /स्था./विज्ञापन /सीधी भर्ती/2019/422-अटल नगर, दिनांक 09/03/2019 के द्वारा संछिप्त विज्ञापन जारी किया गया। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ के सदस्य पेखन यदु के अनुसार विज्ञापन में व्याख्याता हेतु कूल 3177 पद, शिक्षक हिंदी माध्यम हेतु कूल 5441 पद, सहायक शिक्षक हिंदी माध्यम हेतु कूल 4000 पद, शिक्षक अंग्रेजी माध्यम हेतु कूल 456 पद, सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम हेतु कूल 306 पद सृजित कर जारी किये गए जिसमे प्रदेश के लाखो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित थे तथा सभी पात्र एवं योग्य अभ्यार्थी का भविष्य इस भर्ती पर निर्भर है।किन्तु आज पर्यंत तक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक भर्ती में गंभीर उदासीनता बरती गयी ,शासन ने पूर्व में ही नियमित भर्ती के लिए पद अनुरूप बजट प्रस्तावित कर लिया है । पिछले वर्ष का बजट व्यपगमन भी हो गया है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button