छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

साई मंदिर समिति ने शहीदों को दी श्रद्धांजली, फूलों को शिवनाथ नदी में किया विर्सजित

दुर्ग। कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्री साई मंदिर समिति द्वारा श्रद्धांजली दी गई है। सिविल लाईन कसारीडीह स्थित मंदिर परिसर में आयोजित श्रद्धांजली सभा में कैंडल जलाने व पुष्प अर्पित करने समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा भक्तगण बड़ी संख्या में जुटे। श्रद्धांजली में एकत्र हुए फूलों को बुधवार को शिवनाथ नदी में विर्सजित कर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री साई मंदिर समिति ने आतंकी हमले को आतंकवादियों की कायराना हरकत बताते हुए आक्रोश जाहिर किया और शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देने प्रधानमंत्री से मांग की गई है। श्रद्धांजली सभा में श्री साई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, समाजसेवी अरविंद वोरा, पार्षद हमीद खोखर, प्रकाश जोशी, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, संजय सिंह, सुधीर वाघ, अखिलेश मिश्रा, संतोष यदु, अरविंद लोखण्डे, पंडित कैलाशचंद्र तिवारी, मुरली राऊत, शिवाकांत तिवारी, संतोष देवांगन, विनय चंद्राकर, अजय सुरपाम, अतुल मढ़रिया, सुजीत गुप्ता, संगीता वाघेला, गौतम टांक के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button