कोरोना वायरस: मुंबई में 12 और पुलिसवाले निकले कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र में 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित-12 policemen form Oshiwara police station from Mumbai have tested positive for coronavirus | maharashtra – News in Hindi
अब तक मुंबई में 762 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके
महाराष्ट्र में अब तक इस खतरनाक वायरस (Coronavirus) से 16 पुलिसवालों की मौत हो गई है.
एक हफ्ते का रिकॉर्ड
पिछले एक सप्ताह की बात करें तो कुल 686 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जो कि अब तक का एक सप्ताह का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने सरकार पर पुलिसकर्मियों की सही से देखभाल न करने का आरोप भी लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर पुलिसकर्मियों की सही से देखभाल न करने और सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगाया है. फडणवीस ने कहा कि ठाकरे सरकार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.
48 घंटों में 290 पॉजिटिव केसमहाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में 290 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 41 पुलिस अधिकारी और 237 पुलिस कर्मचारी हैं. आंकड़े के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में पूरे राज्य में 686 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जबकि इस दौरान 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
लगातार की जा रही है मदद
मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क, सेनिटाइजर और इम्युनिटी बढ़ाने की गोलियां दी जा रही है. 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को घर पर रहने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
भारत को कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने डराया, WHO ने 7 राज्यों को दी सलाह
आर्थिक सुधारों को लेकर शाम 5 बजे होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की अहम बैठक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 23, 2020, 10:26 AM IST