जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ के तहत् लग रही ऑनलाईन कक्षायें
सबका संदेश/भारत/छत्तीसगढ़
नारायणपुर 22 मई 2020 – आज पूरी दुनिया में कोरोना का असर दिनों दिन पाव पसारते हुए नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चों को अध्यापन कार्य से जोडे़ रखना एवं पाठ्य सामग्री या छुट्टी के समय हम उन्हें किस प्रकार से अध्ययन करा सकें, यह प्रश्न बहुत ही जटिल था। छत्तीसगढ़ शासन और माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 7 अप्रेल 2020 को बच्चों के हित मे एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना ‘’पढ़ई तुम्हर दुआर’’ कार्यक्रम को लागू कर प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे अध्ययनरत बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने हेतु ऑनलाइन क्लास का शुभारंभ किया गया, जो शासकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। क्योंकि स्थिति परिस्थिति अभी किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है ऐसी स्थिति में राज्य शासन के द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘’पढ़ई तुम्हर दुआर’’ योजना बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार जिले मे भी आनलाईन कक्षा का संचालन प्रतिदिन जिला स्तर से समयसारिणी का निर्माण कर एवं कुशल शिक्षकों का चयन कर शिक्षकों के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के कई क्षेत्रो मे मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी न के बराबर है इसके बाबजूद भी शिक्षको के द्वारा अपने अपने स्तर से बच्चों तक इस योजना को पहुचाते हुये बच्चों को पढाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका छोटा सा उदाहरण नारायणपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोडोली एवं ओरछा जैसे सुदूर अंचल मे देखा गया। जहा कई बच्चों/पालकों के पास मोबाइल एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी नही होने पर भी श्री देवेन्द्र देवांगन, श्री ओ.पी.पटेल, श्री विनोद मिश्रा, दोबा गोटा, भोगा उसेडी, संतु मंडावी, सुकडी उसेडी आदि शिक्षकांे द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित वीडियो एवं कंटेंट डाउनलोडकर सप्ताह में एक या दो दिन गांव मे जाकर एक्स जेंडर या स्वंय के मोबाइल के माध्यम से बच्चों को वीडियो देकर अध्यापन कार्य कराने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
इसके साथ ही जिला अंतर्गत ही प्रा.शा.गुडरीपारा की शिक्षिका श्रीमति कविता हिरवानी एवं सहयोगी शिक्षिका श्रीमती किरण नेताम द्वारा भी प्रतिदिन अपने कार्य क्षेत्र मे जाकर स्वयं के मोबाइल से आनलाईन कक्षा का लाभ बच्चों तक पहुचाते हुये होमवर्क भी कराने का प्रयास किया जा रहा है। नारायणपुर जिले के सभी संकुलो में इस ‘’पढ़ई तुम्हर दुआर’’ जैसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ बच्चों तक पहुचाने का निरंतर प्रयास जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम नारायणपुर के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत निरंतर संकुल समन्वयकों से मोबाइल मे विबेक्स एप के माध्यम से समीक्षा/ बैठक कर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ बच्चो तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिये ऑनलाइन क्लासों के निरीक्षण हेतु ब्लाक नोडल एवं संकुल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो प्रतिदिन के होने वाले आनलाईन कक्षा मे बच्चों एवं शिक्षको की उपस्थित सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही समय समय पर जिला कार्यालय मे रिपोर्टिंग करेंगे इस आनलाईन अध्यापन हेतु जिला स्तर पर चयनित शिक्षक बहुत ही उत्साहित होकर ऑनलाइन क्लास संचालित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।