उतई गौरवपथ निर्माण रुका तो विरोध झेलने सज्ज रहे नगर पंचायत उतई : धर्मेंद्र बंजारे
दुर्ग ग्रामीण / छत्तिसगढ़ जनता कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे ने नगर पंचायत उतई के नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर गौरवपथ निर्माण कार्य को अतिशीघ्र आरम्भ करने की बात कही है और कहा कि यदि निर्माण कार्य रुका तो विरोध प्रदर्शन के लिये मजबुर रहेंगे ।
श्री बंजारे ने बताया की उतई नगर पंचायत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का एक मात्र नगर पंचायत है व माननीय गृहमंत्री श्री ताम्र्धवज साहू जी का निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ साथ उनका सबसे प्रिय क्षेत्र भी है, बावजूद इसके उतई नगरवासी गौरवपथ बनने का इन्तेज़ार करने मजबुर है । नगर वासी के साथ साथ नगर के व्यापारी वर्ग भी काफी त्रस्त है, धर्मेंद्र बंजारे ने कहा की जनहित सर्वोपरि मानते हुये नगर पंचायत उतई के पालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्माण कार्य जल्द आरम्भ करने का आग्रह किया गया है यदि इस पत्र को नजरान्दाज किया गया तो नगर पंचायत उतई विरोध झेलने सज्ज रहे । हम आन्दोलन करने मजबुर होंगे ।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक रमशीला साहू के द्वारा गौरव पथ निर्माण के लिए विधायक मद से राशि भी स्वीकृत की थी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आते ही स्वीकृति पर रोक लगा दी गई, जिसको लेकर उतई नगर वासी गौरव पथ पर बारिश के दिनों में फिसलकर गड्डों में गिरकर घायल होते रहे है ! अब ऐसे में जब बारिश को लगभग एक महीने बचे है अगर इस रोड के निर्माण नहीं होता है तो बड़ी दुर्घटना की आशंका प्रबल रूप से बनी रहेगी !