छत्तीसगढ़

पुटपुरा उद्यान में पूरे जिले में पिछले मानसून में जांजगीर जिले के आस पास के पुटपुरा उद्यान के बड़े ही सराहनीय कार्य

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ जांजगीर- के पुटपुरा उद्यान में
पूरे जिले में
पिछले मानसून में जांजगीर जिले के आस पास के पुटपुरा उद्यान के बड़े ही सराहनीय कार्य दिखे पिछले वर्ष वही फिर से इस वर्ष की तैयारी में जुटे हुए हैं उद्यान अधीक्षक श्रीमती रंजना मखीजा जी ने अपने कार्यकाल में 9000 पौधे रोपे गए थे जिसमें आम आंवला अमरूद अनार का पौधा रोपा गया था सरखों मैं आम अमरूद केला पपीता वही जांजगीर में आम अमरूद खोखरा आम और सीताफल दुरपा में आम अमरूद सीताफल केरा शिवरीनारायण में आम अमरूद सीताफल केला पपीता आदि रोपे गए थे


मुख्यमंत्री मंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं
नरवा गरवा घुरवा के तहत किसानों को , खेती करने का सलाह दे दिए एवं सभी किसानों से आग्रह किए की फसल उगाई
लौकी करेला का प्याज दिए गए है 2019 में जानकारी के अनुसार विगत 3 वर्षों से ऊपरी विभाग से नाही हल्दी उपलब्ध हो पा रहे हैं नहीं अदरक जो उपलब्ध होने से किसानों के लिए बड़ी ही राहत की बात रहती है
यदि शासन के योर से हल्दी अदरक मसाला फसल की योजना पुनः किसानों के लिए उपलब्ध कराएं जाए तो बहुत ही लाभ मिलेगा

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button