लखनऊ: सुनसान रहीं मस्जिदें, महज 5 लोगों ने ईदगाह में पढ़ी अलविदा की नमाज|Only 5 people prayed in Idgah ramadan in lucknow nodtg | lucknow – News in Hindi


लखनऊ में महज 5 लोगों ने ईदगाह में पढ़ी अलविदा की नमाज (फाइल फोटो)
लखनऊ (Lucknow) की ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अलविदा की नमाज अदा कराई. उनकी नमाज में महज पांच लोग थे जो मस्जिद के ही खिदमत करने वाले थे.
लोगों से की गई अपील
लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अलविदा की नमाज अदा कराई. उनकी नमाज में महज पांच लोग थे जो मस्जिद के ही खिदमत करने वाले थे. मौलाना ने नमाज के बाद कहा की रमजान में गाइडलाइन जारी थी और लोगों से अपील की गई थी कि वे मस्जिदों में नमाज पढ़ने ना आएं और घरों पर ही नमाज का एहतिमाम करें. वहीं लोगों ने इसको पूरी तरह पालन किया. उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने लॉकडाउन में कहीं पर भी कोई गलती नहीं की और नियमों का पालन करते हुए घरों में ही इबादत की.
नमाज के बाद मांगी गई खास दुआउन्होंने कहा नमाज के बाद एक खास दुआ मांगी गई है जिससे देश में जल्द कोरोना वायरस का खात्मा हो और इस बीमारी से लोगों को निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि ईद के लिए भी इसी तरह नियम लागू हैं. लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे घरों में सिवई जरूर बनाई जाए लेकिन एक दूसरे के घर ना जाएं. लोग बिना गले मिले ही ईद का त्यौहार मनाएं और फोन पर ही एक दूसरे को मुबारकबाद दें. राजधानी लखनऊ की सबसे बड़ी मस्जिद ईदगाह आसिफी, मस्जिद इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद जैसे तमाम बड़ी मस्जिदों में सन्नाटा रहा. कई मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा भी रहा ताकि कोई भी नमाज पढ़ने मस्जिदों में न आए.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी की चपेट में पूरा उत्तर प्रदेश, झांसी में पारा 46 डिग्री के पार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 8:24 PM IST