हुडको वासियों को मालिकाना हक दिलाने के प्रयास में जुटे महापौर देवेंद्र यादव
अपर कलेक्टर व नजूल अधिकारी साथ की गई बैठक में हुई सार्थक चर्चा
जिला प्रशासन ने शासन को भेजा पत्र
भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल से जल्द ही हुडको वासियों मालिकाना हक मिलने वाला है। करीब 30 साल बाद हुडको वासियों को उनका मालिकाना हक मिल सकेगा। इसके लिए महापौर ने पूरी योजना बना ली। इस विषय को लेकर महापौर देवेंद्र यादव और नजूल अधिकारी व अपर कलेक्टर अरुण वर्मा की बैठक हुई। आज महापौर कार्यालय में हुई बैठक में हुडको के लोगो को मालिकाना हक दिलाने के विषय मे चर्चा की गई। जिसमें लोगो को मालिकाना हक देने के सबन्ध में चर्चा की गई। सार्थक चर्चा के उपरान्त जिला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा है। जिसमें हुडको के लोगो को उनका मालिकाना हक दिए जाने के सम्बंध में लिखा। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि वे पूरी कोशिश कर रहे है। और पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द हुडको के लोगो को बड़ी खुशखबरी मिलेगी। हुडको के सभी करीब 2000 लोगो को मालिकाना हक मिल जाएगा। साथ ही महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र ने बताया कि इसके अलावा जिन लोगो को अभी तक पट्टा नहीं मिला है। या बीएसपी ने जिनके नाम से मकान आबंटित किया और उनका निधन हो गया। अब उस मकान पर उनके बच्चे रहते है। या जिनके नाम से मकान आबंटित हुआ और उन्होंने दूसरो को बेच दिया। ऐसे भी कई लोग है जो करीब 30 साल से परेशान है। इन लोगो की भी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।
साथ ही बैठक के बाद जिला प्रशासन ने शासन को जो पत्र लिखा है। उसने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश 16.4.15 के तारतम्य में ग्राम आमदी नगर हुडको स्थित भूमि पर नजूल पटटा जारी किये जाने के संबद्ध में सुझाव मांगा । भिलाई इस्पात संयंत्र के कई मूल आबन्टीतियो द्वारा भूखंड अनाधिकृत रूप से विक्रय कर दिया गया है जिस पर क्रेता निवास रत है उन्हें पट्टा आवंटन किया जाना है। जब पट्टा वितरण किया जाएगा तो उसका प्रीमियम एवं भू भाटक की दर क्या होगी। इस विषय की भी जानकारी मांगी है।
आपको बता दें कि ड्ढह्यश्च को अंतरिम भूमि में से नगर निगम भिलाई में आमदी नगर हुडको संभाल 70.14 हेक्टेयर भूमि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी कर्मचारी को आवास उपलब्ध कराने के संबंध में 15 जुलाई 1989 को संयंत्र एव इस्पात कर्मचारी संघ की मध्य हुए समझौते के तहत हुडको हाउंसिंग स्किम के अंतर्गत ऋण दिलाकर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भवन निर्माण कराया गया था। प्रकार 2064 भूखंड का आवंटन किया गया। जिसमे 65 व्यवसायिक दुकान है।
इसके अलावा मीटिंग में राज्य शासन बीएसपी निगम के बीच प्रस्तावित एग्रीमेंट भी नही हो पाया है।इस काम को भी जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई है। इसके अलावा बीएसपी टाउनशिप में 4500 लीज दिए गए है। उन्हें भी नियमितीकरण समस्याओं के निराकरण करने पर भी महापौर ने अपर कलेक्टर से चर्चा। चर्चा के बाद प्रशासन के माध्यम शासन को पत्र भेजा गया है।