छत्तीसगढ़
बस्तर कमिश्नर अमृत खलको ने दरभा प्रभारी के तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया

सबका संदेश रिपोर्टर राजा ध्रुव की खबर-जगदलपुर -बस्तर कमिश्नर अमृत खलको ने दरभा प्रभारी के तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया पंकज सिंह सहायक अधीक्षक भू अभिलेख जिन्हें प्रभारी के तौर पर दरभा का प्रभार दिया गया था जानकारी के मुताबिक पंकज सिंह के खिलाफ व्यापारी व ठेकेदारों ने आबकारी मंत्री कावासी लखमा से शिकायत की थी जिससे नाराज होकर मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था यही वजह है आज बस्तर कमिश्नर अमृत खलको ने तहसीलदार पंकज सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम 9 (1)क के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तहसीलदार को जिला कार्यालय बस्तर मे निर्धारित किया गया है।