देश दुनिया

इस राज्य ने की केंद्र से गुजारिश, 31 मई तक न शुरू करें फ्लाइट्स । Tamil Nadu asks Centre Over Virus Spread Do not Begin Flights Till May 31 | nation – News in Hindi

इस राज्य ने की केंद्र से गुजारिश, 31 मई तक न शुरू करें फ्लाइट्स

तमिलनाडु ने 31 मई तक केंद्र से फ्लाइट्स न शुरू करने की गुजारिश की है (सांकेतिक फोटो)

घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) को सोमवार से फिर से शुरू करना है लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से चेन्नई (Chennai) में COVID-19 के बढ़ते मामलों की वजह से इस कदम को टालने के लिए कहा है.

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते 31 मई तक राज्य में फिर से उड़ानें (Flights) नहीं शुरू करने को कहा है. सोमवार से उड़ानें फिर से शुरू होनी हैं लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (civil aviation ministry) से कहा है कि वह चेन्नई में बढ़ते हुए COVID-19 मामलों के चलते इस कदम को टाल दे.

“ज्यादा लोग चेन्नई आने वाले, हमारे पास उन्हें लाने का प्रबंध नहीं”
सरकार ने कहा था कि उड़ानें शुरू होने पर चेन्नई (Chennai) सहित महानगरों से संचालित होंगी और धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी. तमिलनाडु ने कहा कि वायरस प्रसार की चिंताओं के अलावा चेन्नई में लॉकडाउन के कारण पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन भी नहीं है.

एक अधिकारी ने बताया, “हमें अभी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिला है.” इस सवाल पर कि क्या राज्य, तमिलनाडु में अन्य हवाई अड्डों को चालू करने की अनुमति दे सकता है पर अधिकारी ने कहा, “नहीं, क्योंकि यात्रियों का एक बड़ा हिस्सा चेन्नई-आने वाला होगा और हमारे पास अभी उन्हें चेन्नई लाने के लिए परिवहन व्यवस्था करनी बाकी है.”चेन्नई हवाई अड्डे को कई वायरस खात्मे के उपायों के लिए किया जा रहा तैयार

अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई हवाई अड्डा (Chennai Airport) फिलहाल वायरस खात्मे के उपायों जैसे कि टच-फ्री और कॉन्टैक्ट-लेस सुरक्षा चेकिंग और बोर्डिंग, कई थर्मल स्क्रीनिंग के लिए तैयार हो रहा है. तमिलनाडु को अन्य शहरों से आने वालों को भी अलग करने की जरूरत है, जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल छोटी उड़ानों के बाद क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं होने की बात कही.

चेन्नई में इस महीने की शुरुआत में विशेष उड़ानें आई थीं. दुबई से दो एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानें (Air India Express Flights) विदेशों में फंसे 356 भारतीयों को घर लाई थीं और कुछ यात्रियों को कोरोना वायरस टेस्टिंग में पॉजिटिव भी पाया गया था.

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस मामलों की संख्या दूसरी सबसे अधिक है, जो 14,000 के करीब है. केवल महाराष्ट्र (Maharashtra) में इससे ज्यादा करीब 40,000 से अधिक मामले हैं. तमिलनाडु में 95 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ चेन्नई में 8795 मामले हैं और पिछले कुछ हफ्तों में एक सब्जी मार्केट की वजह से यहां तेज वृद्धि हुई है जो एक सुपर-स्प्रेडर के रूप में उभरा. थोक बाजार कोयमबेडु से जुड़े 2,600 से अधिक लोग अब तक COVID-19 टेस्टिंग में पॉजिटिव पाये गये हैं.

यह भी पढ़ें:- 

PM मोदी ने अम्फान और कोविड-19 से निपटने के लिए ममता बनर्जी की तारीफ की

News18 Polls- लॉकडाउन खुलने पर ये काम कब से करेंगे आप?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 5:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button