UP से चलने वाली इन 25 ट्रेनों में टिकट बुक करने को खुले रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर | Reservation counters common service centers open to book railway tickets in these 25 trains running from UP Gorakhpur Ghaziabad Meerut upms upas | agra – News in Hindi
रिजर्वेशन काउंटर पर भी तमाम तरह के एहतियात बरतने की गाइडलाइन है. उत्तर प्रदेश में टिकटों की बिक्री के साथ ही तकरीबन 25 जोड़ी ट्रेन हैं, जो उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े शहरों से होकर गुजरेंगी. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं. इन ट्रेनों से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ जैसे तमाम बड़े स्टेशनों से ट्रेन तो चल ही रही हैं, वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें भी यूपी से ही होकर ही गुजरती हैं.
People gather outside Rail Reservation Centre of Ghaziabad Railway Station as Indian Railways today resumed reservation counters & Common Service Centers to book train tickets. A person says,”It’s been 3 months I am stranded here, I have just booked ticket for my home in Bihar.” pic.twitter.com/aT32f7HY1Z
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2020
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी. बिना रिजर्वेशन के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा. इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया देना होगा और उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी. अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा. वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.
जानिए कौन सी ट्रेन यूपी से गुजरेंगी
01016/15: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक (T)– कुशीनगर एक्सप्रेस
01071/72: लोकमान्य तिलक (T) से वाराणसी– कामायनी एक्सप्रेस
01093/94: मुंबई सीएसटी से वाराणसी– महानगरी एक्सप्रेस
02230/29: नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन – लखनऊ मेल
02392/91: नई दिल्ली से राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93: नई दिल्ली से राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
02418/17: नई दिलली से प्रयागराज – प्रयागराज एक्सप्रेस
02420/19: नई दिल्ली से लखनऊ– गोमती एक्सप्रेस
02452/51: नई दिल्ली से कानपुर – श्रम शक्ति एक्सप्रेस
02533/34: लखनऊ से मुंबई सीएसटी– पुष्पक एक्सप्रेस
02555/56: हिसार से गोरखपुर – गोरखधाम एक्स्रपेस
02560/59: नई दिल्ली से मंडुवाडीह– शिवगंगा एक्सप्रेस
04009/10: आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
02418/17: नई दिल्ली से वाराणसी– महामना एक्सप्रेस
09165/66: अहमदाबाद से दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
09167/68: अहमदाबाद से वाराणसी– साबरमती एक्सप्रेस
02553/54: सहरसा से नई दिल्ली– वैशाली एक्सप्रेस
02381/82: हावड़ा से नई दिल्ली– पूर्वा एक्सप्रेस
02557/58: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/74: रकसौल से आनंद विहार- सत्याग्रह एक्सप्रेस
02419/20: आनंद विहार से गाजीपुर– सुहेलदेव एक्सप्रेस
09041/42: बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर- एक्सप्रेस
04673/74: अमृतसर से जय नगर- शहीद एक्सप्रेस
04649/50: अमृतसर से जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस
02541/42: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक- एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें:
यूपी सरकार ने किया पूरा भुगतान, राजस्थान के मंत्री बोले- डीजल का है बिल
1 जून से UP में चलेंगी 25 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट