देश दुनिया

SBI ग्राहकों को दे सकता है बड़ा तोहफा! लोन ब्याज दरों में कर सकती है इतनी कटौती- SBI to cut loan interest rate today as rbi cuts repo rate | business – News in Hindi

SBI ग्राहकों को दे सकता है बड़ा तोहफा! लोन ब्याज दरों में कर सकती है इतनी कटौती

लोन ब्याज दरों में कर सकती है इतनी कटौती

एसबीआई ने अब तक रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है. ऐसे में एसबीआई भी लोन ब्याज दर में 0.40 फीसदी की कटौती कर सकती है.

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे सकता है. रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की है. एसबीआई ने अब तक रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है. ऐसे में एसबीआई भी लोन ब्याज दर में 0.40 फीसदी की कटौती कर सकती है. बता दें कि  RBI गवर्नर ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की. इस कटौती के बाद रेपो रेट 4.40 फीसदी से घटकर 4 फीसदी हो गया. वहीं, रिवर्स रेपो में 0.40 फीसदी की कटौती हुई है. अब रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर आ गया. रेपो रेट में कटौती के बाद लोन की ईएमआई का बोझ कम होगा.

SBI के चेयरमैन रजीनश कुमार ने कहा कि आरबीआई के कदम से इंडस्ट्री और बैंक को मदद मिलेगी. लोन मोरेटोरियम से कैश फ्लो बनाए रखने में मदद मिलेगी. आरबीआई के फैसले से इकोनॉमी में जान आएगी.

इसके पहले, एसबीआई ने 27 मार्च को रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया था. SBI ने एक्सटर्नल और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में भी 75-75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. SBI द्वारा एमसीएलआर में कटौती के बाद बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी पर आ गया था. अधिकांश रिटेल लोन के लिए एक वर्ष की अवधि के कर्ज पर दर को पैमाना माना जाता है.

लॉकडाउन के बाद से यह तीसरी बार राहत का ऐलानलॉकडाउन के बाद से यह तीसरी बार है जब आरबीआई राहतों का ऐलान कर रहा है. सबसे पहले 27 मार्च को और उसके बाद 17 अप्रैल को RBI ने कई तरह की राहतों का ऐलान किया था, जिसमें EMI मोराटोरियम जैसे बड़े ऐलान किए गए थे.मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अचानक हुई बैठक में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में कटौती का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 11:17 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button