पश्चिम बंगाल: TMC विधायकों और मंत्रियों का स्टिंग करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक | Supreme Court Restrains west Bengal Police from Arresting 5 TV Journalists Booked for Sting Operation of TMC MLAs | nation – News in Hindi


सुप्रीम कोर्ट
पत्रकारों का का पक्ष रखते हुए केवी विश्वनाथन और अपराजिता सिंह ने अफसोस जताया कि पुलिस उनके साथ प्रतिशोध की भावना के साथ काम कर रही है और उन्हें धमकी देने के लिए नई प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
पीठ ने 10 फरवरी को राज्य पुलिस को पत्रकार भूपेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, हेमंत चौरसिया और आयुष कुमार सिंह को एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार करने से रोक दिया था. पत्रकारों पर आरोप लगाया गया था कि कथित स्टिंग ऑपरेशन राजनेताओं से पैसा वसूलने के लिए किया गया था. स्टिंग ऑपरेशन का एक हिस्सा 5 जनवरी को कोलकाता में टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया में प्रसारित किया गया था.
पत्रकारों के खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की गई
अदालत द्वारा यह आदेश दिए जाने के तुरंत बाद पत्रकारों के खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की गई. सबसे पहले उस दिन जब पीठ ने पत्रकारों को अंतरिम संरक्षण दिया और 27 फरवरी को एक और. दर्ज की गई प्राथमीकियों के खिलाफ पत्रकार सुप्रीम कोर्ट जाने को मजबूर हो गए.ताजा याचिका में राज्य में सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं द्वारा पुलिस के दुरुपयोग की शिकायत के अलावा सीबीआई को जांच देने की भी मांग की गई थी. इसके साथ ही एक अन्य पत्रकार उमेश कुमार शर्मा और बंगला भारत न्यूज चैनल के अधिकृत प्रतिनिधि अनिल विजय की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी.
पत्रकारों का का पक्ष रखते हुए केवी विश्वनाथन और अपराजिता सिंह ने अफसोस जताया कि पुलिस उनके साथ प्रतिशोध की भावना के साथ काम कर रही है और उन्हें धमकी देने के लिए नई प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
यह कहते हुए कि 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की है और दो और प्राथमिकी दर्ज की हैं, इससे यह आशंका जायज है कि जांच में कोई ना कोई कमी है और पत्रकारों के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. इसलिए वकीलों ने तर्क दिया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार, सीबीआई, राज्य के मंत्रियों राज्य मंत्रियों तापस रॉय, अरुप रॉय और कुछ अन्य टीएमसी नेताओं को नोटिस जारी किया.
ताजा एफआईआर के बारे में, पीठ ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद दर्ज किये गये सभी मामलों में पत्रकारों को गिरफ्तारी को गिरफ्तार करने से रोकने का फैसला किया. आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को सभी पांच मामलों में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया जाएगा.
अदालत ने पत्रकारों को जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा. पिछले आदेश की तरह, पीठ ने कहा कि वे संबंधित पुलिस स्टेशन के समक्ष अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे.
यह भी पढ़ें: अम्फान ने बिगाड़ी कोलकाता की सूरत, तस्वीरों में देखें महाचक्रवात से पहले और बाद का हाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 10:51 AM IST