
बोड़ला विकासखंड के अंतिम सीमा पर बसा ग्राम धवईपानी में पिछले 10 दिनों से बीएसएनएल सेवा बंद है!
एकमात्र टॉवर होने से उपभोक्ता परेशान है मज़बूरी में लोगो अपनों से बात करने के लिए 10 दूर चिल्फी आना पड़ रहा है 10 दिनों से BSNL सेवा बंद रहने से लोगों का काम रुक सा गया है वहीँ बॉर्डर होने से पुलिस व डॉक्टर अपनी ड्यूटी दे रहे है उन्हें भी परेशानी हो रही है!