देश दुनिया

RBI गर्वनर आज 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा- RBI Governor to address media today amid buzz of extension of moratorium on loans | business – News in Hindi

RBI गर्वनर आज 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

RBI गवर्नर सुबह 10 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोन रिपेमेंट मोरेटोरियम (Loan Repayment Moratorium) को 3 महीने के लिए और बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज आम लोगों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. RBI गवर्नर सुबह 10 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोन रिपेमेंट मोरेटोरियम (Loan Repayment Moratorium) को 3 महीने के लिए और बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के ऐलान के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में RBI ने सभी तरह के टर्म लोन के रिपेमेंट पर छूट दिया था. RBI ने यह लोन मोरेटोरियम रिपेमेंट को 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक के लिए लागू किया था.

SBI रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया, चूंकि अब 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि RBI भी ​लोन मोरेटोरियम पीरियड को तीन और महीनों के लिए बढ़ा दे.

क्या होगा RBI के इस फैसले का मतलब?रिपोर्ट में कहा गया कि अगर आरबीआई यह फैसला लेता है तो इसका मतलब होगा कि 31 अगस्त 2020 तक कंपनियों को रिपेमेंट करने से छूट मिल सकेगी. हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि कंपनियों द्वारा सितंबर महीने में ब्याज देनदारियों को पूरा करने की संभावना लगभग न के बराबर होगी.

ब्याज देनदारी (Interest Liability) जमा न करने का यह भी मतलब होगा कि अकाउंट्स को गैर-निष्पादित लोन (Non-Performing Loan) के तौर पर क्लासिफाई कर दिया है. आरबीआई के नियमों में ऐसा प्रावधान है. ऐसे में आरबीआई के लिए जरूरी है कि वो बैंकों को ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी दे, ताकि मौजूदा लोन को पूरी तरह से रिस्ट्रक्चर किया जा सकेगा. साथ ही आरबीआई को 90 दिनों के नियम पर भी नए सिरे से विचार करना चाहिए.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 8:42 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button