भिलाई निगम को मिलेगा एक और अवार्ड

भिलाई। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए भिलाई निगम के काम को बढिय़ा माना गया है। इसके लिए भिलाई निगम स्क्वॉच अवार्ड के लिए नॉमिनेट हो गया है। अब 22 जनवरी को देशभर के नॉमिनेटेड निकायों के समक्ष इसका प्रेजेंटेशन होगा। उसी दिन भिलाई निगम को यह अवार्ड मिलेगा। भिलाई निगम का नॉमिनेशन इसलिए फ ाइनल हुआ क्योंकि निगम ने शहर में पीएम आवास के निर्माण लो-बजट में किया है, वो भी किफ ायती। जहाँं लोग बेहतर ढंग से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जहांँ बिजली, पानी और सडक़ की सुविधा मुहैया कराने में निगम सक्षम भी हुआ। इसलिए निगम को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
नोडल ऑफि सर एसपी साहू तैयारी में लगे, 22 जनवरी को पीएम आवास निर्माण को लेकर नई दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन होगा, जहाँं सभी सलेक्टेड निगमों के आयुक्त अपना-अपना प्रेजेंटेशन देंगे, भिलाई निगम से आयुक्त एसके सुंदरानी जाएंगे, पीएम आवास के नोडल ऑफिसर एसपी साहू इसकी तैयारी में लगे हुए हैं, प्रधानमंत्री आवास निर्माण मामले में नगर निगम भिलाई की रैंकिंग प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, पहले नंबर पर रायपुर निगम है। पीएम आवास से जुड़े अफसरों का मानना है कि, यह रैंकिंग अपडाउन होती रहती है, भिलाई और रायपुर के बीच में ही कंपीटिशन होते रहता है। स्क्वॉच अवार्ड के लिए भिलाई के अलावा रायपुर निगम भी नॉमिनेट हुआ है।