What happened between May 17 and 20 that the Center allowed the flight of domestic flights amid lockdown | 17 से 20 मई के बीच ऐसा क्या हुआ कि केंद्र ने दी घरेलू विमानों के उड़ान की अनुमति | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/aeroplane-15.jpg)
![17 से 20 मई के बीच ऐसा क्या हुआ कि केंद्र ने दी घरेलू विमानों के उड़ान की अनुमति 17 से 20 मई के बीच ऐसा क्या हुआ कि केंद्र ने दी घरेलू विमानों के उड़ान की अनुमति](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/aeroplane-15.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
इसी महीने की शुरुआत में उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिये थे कि 15 मई से घरेलू विमानन सेवाएं शुरु हो जाएंगी. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मामले से संबंधित एक अधिकारी ने कहा, ‘एयरलाइंस द्वारा मुख्य तर्क यह दिया गया था कि स्थगित सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, इसलिए, होटल, भोजनालयों आदि के साथ-साथ एयरलाइनों को निर्माण फर्मों पर एक बड़ी सहायता दी जानी चाहिए, खासकर जब से दुनिया के सबसे लंबे समय तक भारत का लॉकडाउन सख्त है.’
इसके बाद एयरलाइनों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ‘एक बड़े पैकेज’ की घोषणा की जा रही है और इसमें सर्विस सेक्टर्स का जिक्र होगा, लेकिन नागरिक उड्डयन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित उपायों में वे शामिल थे जिनकी इससे पहले घोषणा की गई थी. इनमें हवाई अड्डों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालऔर भारतीय हवाई क्षेत्र, माल और सेवा कर राहत शामिल था.
रविवार को एयरलाइंस ने इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ बैठक की मांग की थी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, सी-लेवल एयरलाइन के अधिकारियों ने मंत्रालय के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए. वह जानना चाह रहे थे कि क्या कोई और उपाय जारी किये जा सकते हैं जिसमें विमानन सेवाओं को फिर शुरु करने की संभावना पर बात की गई थी. लेकिन गृह दिशानिर्देश 17 मई शाम को जारी किए गए जिसमें 31 मई तक वाणिज्यिक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसमें इसका भी जिक्र नहीं था कि यह सेवाएं कब शुरू होंगी.18 मई को एयरलाइन के अधिकारियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि उन्हें बढ़ते कर्ज का भुगतान करने के लिए ‘लोगों को बर्खास्त करने और बेड़े का उपयोग करने के लिए मजबूर हो सकते हैं और वे दिवालिया हो सकते हैं.’ उन्होंने तर्क दिया कि जब ट्रेन – रेड जोन से ग्रीन जोन में जा सकती हैं तो एयरलाइंस क्यों नहीं उड़ सकती हैं. उनके पास अधिक ऑपरेटिंग इनवायरमेंट है और ज्यादातर रेड जोन्स से उड़ान भरेंगे. जिसमें दिल्ली-मुंबई, या मुंबई-चेन्नई जैसे रेड जोन शामिल है.
इस बीच एक एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को एक मेल भेजा जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर जल्द से जल्द हवाई सेवाएं शुरू नहीं हुईं तो उन्हें लोगों को नौकरी से निकालना पड़ेगा. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के विमानन क्षेत्र में लगभग 30 लाख नौकरियों पर संकट है. खास तौर से यह देखते हुए कि यह 25 मार्च को शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से लगभग शून्य राजस्व था.
18 मई की बैठक में मौजूद एक एयरलाइन कार्यकारी ने कहा – ‘हमने तुरंत सरकार के साथ बैठकें कीं और एक दिन बाद सोमवार (18 मई) को बुलाया गया. हमने अनुमान लगाया कि अपर्याप्त बेलआउट पैकेज के बाद सेक्टर को फिर से रिवाइव करने पर सरकार हमसे सलाह लेगी लेकिन सरकार किराया और विनियमन शुरू करने जैसे पहलुओं पर चर्चा करना चाहती थी.’
इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रधान मंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप की मांग की. इसके बाद 19 मई को पुरी ने ट्वीट कर राज्यों से नागरिक उड्डयन संचालन की अनुमति देने की अपील की. एक दिन बाद 20 मई को उन्होंने 25 मई से उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की.
रविवार से बुधवार के बीच क्या बदल गया, यह पूछे जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा: ‘दस दिन पहले मैंने कहा था कि हमारे हवाई अड्डे और एयरलाइंस परिचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं. दो-तीन दिन पहले मैंने कहा था, इसे खोलने का निर्णय केवल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास नहीं है, हम अन्य स्टेकहोल्डर्स से बात कर रहे हैं. लॉकडाउन 31 मई तक था. मैंने सुझाव दिया था कि हम लगभग एक सप्ताह या 10 दिन पहले तैयार थे, लेकिन तब यह महसूस किया गया था कि रेलवे बहुत अधिक परिचालन कर रहा है. घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा. सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 7:23 AM IST