देश दुनिया
Covid-19 Live Updates: 24 घंटे में देशभर में 5 हजार से ज्यादा केस, अब तक 3435 मरीजों की मौत | coronavirus outbreak in india lockdown covid 19 infected case death toll on 22nd may live updates | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,345 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि दिन में इस बीमारी से 64 व्यक्तियों की मौत हुई, इनमें से 41 मौतें, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित मुम्बई (Mumbai) में हुईं. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आये.
कोरोना संकट के बीच आज विपक्ष के नेताओं की एक बड़ी बैठक होगी. यह बैठक शाम 3 बजे होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत 25 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे.
LOAD MORE
Coronavirus News Live Updates: देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में देशभर में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अब तक 45 हजार 300 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3435 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,345 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई. कोरोना संकट के बीच आज विपक्ष के नेताओं की एक बड़ी बैठक होगी. यह बैठक शाम 3 बजे होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.